Vivo X100 Pro Launched: वीवो ने भारत में Vivo X100 सीरीज आज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है. विशेषकर टॉप मॉडल सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इसमें कंपनी ने 50MP के तीन कैमरा दिए हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से ये स्मार्टफोन इस साल एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित होने वाला है. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और वीवो V3 चिप दी गई है.
इतनी है कीमत
Vivo X100 को कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB और 16/512GB है. फोन की कीमत क्रमश: 63,999 रुपये और 69,999 रुपये है. Vivo X100 Pro को कंपनी ने एक ही स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 16/512GB के लिए 89,999 रुपये है.
Vivo X100 सीरीज के स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट पर काम करते हैं. नए प्रोसेसर TSMC थर्ड जनरेशन 4nm पर बेस्ड है और ये पहले से कम बैटरी और ,मोबाइल परफॉरमेंस को फास्ट करता है. दोनों ही फोन में 6.78-इंच 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
कैमरे की बात करें तो बेस मॉडल में आपको 50+64+15MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि प्रो मॉडल में 50MP के तीन कैमरा मिलते हैं. फ्रंट में दोनों ही फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. बैटरी की बात करें तो बेस मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी (100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ) मिलती है जबकि टॉप मॉडल में 5400 एमएएच की बैटरी (120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ) दी गई है.
वीवो के इन स्मार्टफोन्स की सेल जनवरी दोपहर 11जनवरी दोपहर12 बजे से शुरू होगी. मोबाइल फोन्स को आप आज से प्री-बुक कर सकते हैं. वीवो के अलावा आज रेडमी ने भी Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत 3 फोन लॉन्च किये गए हैं.
यह भी पढ़ें: