Vivo X100 और Vivo X100 Pro की भारत में इसदिन होगी एंट्री, DSLR जैसा मिलेगा कैमरा
Vivo X100 Pro: वीवो ने एक्स 100 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर की है. जानिए कब ये दो फोन भारत में दस्तक देंगे.
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो भारत में X100 सीरीज लॉन्च करने वाली है. ये सीरीज फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए खास रहने वाली है क्योकि इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. भारत में ये सीरीज 4 जनवरी को लॉन्च होगी. इसकी जानकारी कंपनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कुछ टिपस्टर्स ने एक्स पर अपकमिंग सीरीज के कैमरा सैंपल शेयर किए हैं. इन्हें देखकर लगता है कि फोन में बढ़िया कैमरा मिलने वाला है. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने कई तस्वीरें Vivo X100 Pro स्मार्टफोन से शेयर की हैं.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
चीन में वीवो इन दोनों स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. ऐसे में मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. Vivo X100 और X100 Pro में आपको 6.78 इंच की OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगी. बेस मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और प्रो मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के चार्जिंग के साथ कंपनी देगी. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिलेगा.
कैमरा की बात करें Vivo X100 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50+64+50MP के तीन कैमरा होंगे. प्रो मॉडल में कंपनी 50MP के तीन कैमरा आपको देगी.
भारत में इतनी हो सकती है कीमत
चीन में कंपनी ने Vivo X100 को 3,999 युआन लगभग 46,499 रुपये और प्रो मॉडल को 4,999 युआन लगभग 56,999 रुपये में लॉन्च किया है. भारत में बेस मॉडल की कीमत 45,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
इसदिन लॉन्च होगा ये फोन
वीवो के अलावा रेडमी इसदिन Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इसमें 200MP का कैमरा, 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट मिलेगी. इस फोन में आपको IP68 की रेटिंग भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Poco X6 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी आई सामने