गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 और X50 Pro भारत में हुए लॉन्च, फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएंगे !
Vivo ने अपने X50 और X50 PRO फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि X50 Pro में गिंबल कैमरा सिस्टम की सुविधा मिलती है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपनी X सीरिज को लॉन्च करते हुए Vivo X50 और Vivo X50 PRO फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस सीरिज में गिंबल कैमरा सिस्टम का यूज़ किया है जोकि विडियो मेकिंग के लिए बेस्ट साबित हो सकती है. इसके अलावा इनमें लेटेस्ट फीचर्स को भी जगह दी गई है. आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Vivo X50 की कीमत और फीचर्स
Vivo X50 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज और 8 GB+ 256 GB स्टोरेज वेरियंट शामिल है.
- 8 GB +128 GB: 34,990 रुपये
- 8 GB+256 GB: 37,990 रुपये
इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. परफॉरमेंस के लिए इसमें snapdragon 730 प्रोसेसर दिया है. जोकि एंड्रॉइड 10 बेस्ड लेटेस्ट FunTouchOs बेस्ड है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 48MP +13MP+ 8MP+ 5MP कैमरे दिए हैं. इसमें 20X ज़ूम की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसके आलावा यह फोन गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ आता है.
Vivo X50 Pro की कीमत और फीचर्स
Vivo X50 में एक ही वेरिएंट मिलता है जोकि 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा.
- 8 GB+256 GB: 49990 रुपये
इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया है. जोकि एंड्रॉइड 10 बेस्ड लेटेस्ट FunTouchOs बेस्ड है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 48MP +8MP+ 13MP+ 8MP कैमरे दिए हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है. इस फोन में 60X Hyper Zoom की सुविधा मिलती है.पावर के लिए इस फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इस फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme X50 Pro से होगा मुकाबला
Vivo X सीरिज का मुकाबला Realme X50 Pro से होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है. यह फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ है.फोन में 4,300mAh की बैटरी लगी है.यह फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर काम करता है. इस फोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है.
OnePlus 8 से भी होगा आमना सामना
OnePlus 8 की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है.इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है. फ़ोन में 4300mAH की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है.. OnePlus 8 में 6.55 इंच के Fluid AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. गिंबल कैमरा सिस्टम की वजह से इस समय फोटोग्राफी और विडियो मेकिंग के हिसाब से Vivo X50 इस समय काफी आगे है.
यह भी पढ़ें