जानिए प्रीमियम सेगमेंट में नया Vivo X50 कितना है दमदार ? Oneplus और Samsung से है मुकाबला
Vivo X50 अपने प्रीमियम डिजाइन और बढ़िया कैमरा सेटअप की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में है, लेकिन क्या यह परफॉरमेंस में भी बेहतर स्मार्टफोन होने का दावा करता है ? आइये जानते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी नई X सीरिज को लॉन्च किया है, इस सीरिज में Vivo X50 और Vivo X50 PRO स्मार्टफोन हैं. ये दोनों ही मेड इन इंडिया स्मार्टफोन हैं. इस रिपोर्ट में हम Vivo X50 के बारे में बात करेंगे. डिजाइन और डिस्प्ले के हिसाब तो यह एक बेहतर स्मार्टफोन नज़र आता है लेकिन क्या यह वाकई एक दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन भी है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.
Vivo X50 की कीमत
Vivo X50 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज और 8 GB+ 256 GB स्टोरेज वेरियंट शामिल है.इसके 8 GB +128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है जबकि इसके 8 GB+256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
डिजाइन और डिस्प्ले
नए Vivo X50 का डिजाइन आपको पसंद आएगा. फोन की बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है. इस फोन का रियर डिजाइन इम्प्रेस करता है, इसके बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया है. साथ ही एक फ्लैश लाइट दी गई है. इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, इस डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह डिस्प्ले क्रिस्पी और ब्राइट है, ऐसे में इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जोकि काफी फ़ास्ट है
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और विडियो के लिए नए Vivo X50 के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा दिया है जोकि F/1.6 अपर्चर के साथ है, इसके अलावा इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 13 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसमें 20X ज़ूम का फायदा मिलेगा. इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है. स्टेबलाइजेशन आपको वीडियो और फोटो दोनों में मिलगा. फ़ोन में दिए गये कैमरे से HD, FHD और 4K विडियो शूट किये जा सकते हैं. दिन के अलावा रात में भी यह अच्छे रिजल्ट मिलता है. फोन में 20X ज़ूम का सपोर्ट मिलता है. विडियो मेकिंग के लिए यह अच्छा ऑप्शन बन सकता है.
परफॉर्मेंस
नए Vivo X50 में परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 730 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच OS 10.5 पर काम है. इस फोन में आप हैवी गेम्स भी आसानी से खेल सकते हैं. इस फोन पर 4K वीडियो आसानी से चलते हैं, इसमें एक स्पीकर दिया है जोकि बढ़िया साउंड देता है. पावर के लिए इस फोन में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. मल्टीटास्किंग के दौरान फोन हैंग नहीं होता और स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है. फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है.
नतीजा
नए Vivo X50 की कीमत 34,990 रुपये से शुरू होती है जोकि हमारे हिसाब से थोड़ी सी ज्यादा है. लेकिन इस स्मार्टफोन का डिजाइन प्रीमियम है, इसमें रिच शार्प कलरफुल डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप भी मिलता है. कुल मिलाकर यह बढ़िया स्मार्टफोन साबित होता है.
इनसे है मुकाबला
OnePlus Nord
नए Nord स्मार्टफोन में तीन वेरिएंट मिलते हैं. यह फोन ब्लू मार्बल और ग्रेऑनिक्स कलर वेरियंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक जाती है. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. Samsung Galaxy A51
Samsung Galaxy A51 कीमत 23,998 रुपये से लेकर 25,998 रुपये तक है.इ समें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. Galaxy A51 में सैमसंग ने क्वॉड कैमरा सेटअप ही दिया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फोन में इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें