स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया प्रीमियम फोन Vivo X60 Pro+ लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है. फोन दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 के साथ मार्केट में उतारा गया है. वीवो का ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2376 पिक्सल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है. फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo X60 Pro+ में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन Classic Orange, Dark Blue दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Vivo X60 Pro Plus Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटNA
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4400
रिमूवेबल बैटरीnon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 55W
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सClassic Orange, Dark Blue
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपAMOLED, 120Hz, HDR10+
साइज6.56 inches, 104.6 cm2
रेसॉल्यूशन1080 x 2376 pixels (~398 ppi density)
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11, OriginOS
प्रोसेसरQualcomm SM8350 Snapdragon 888 (5 nm)
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा50 MP, f/1.6, (wide), 1/1.31
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED
फ्रंट कैमरा32 MP, f/2.5, 26mm (wide), 1/2.8
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसNA
रेडियोNA
यूएसबीUSB Type-C, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरा Vivo X60 Pro+ में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही इसमें 48MP Sony IMX598 सेंसर भी दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.

ये है कीमत Vivo X60 Pro+ को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 8 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 4,999 युआन यानी 56,399 रुपये तय की गई है. वहीं फोन के 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 5,998 युआन यानी करीब 67,659 रुपये रखी गई है. इस फोन की बुकिंग 30 जनवरी से शुरू की जाएगी.

इनसे होगा मुकाबला Vivo X60 Pro+ जब भी भारत में लॉन्च होगा इसका मुकाबला Samsung Galaxy S21 Series और iPhone 12 Series से होगा. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन का भारत में आने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें

6 GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y31 भारत में लॉन्च, Realme Narzo 20 Pro, Redmi Note 9 से मुकाबला Flipkart की सेल में कम कीमत पर मिल रहा Redmi का ये फोन, 5000mAh की बैटरी के साथ इसे देता है टक्कर