Vivo X80 Series: 5 रियर कैमरे और दमदार प्रोसेसर का साथ आए वीवो के ये स्मार्टफोन
Vivo X80 Pro गूगल के एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर का करेगा. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. जो 80 वाट का वायर्ड चार्जर और 50 वाट का वायरलैस चार्जर सपोर्ट करती है.
Vivo X80 Series Price: वीवो एक्स80 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस सीरीज में दो फोन का अनवील किया है और यह भी पुष्टि की है कि नए डिवाइस 8 मई को इंटरनेशनल मार्केट में आएंगे. वीवो X80 के भारत लॉन्च पर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस भारत में भी डेब्यू करेगा, क्योंकि वीवो ने अपने पुराने वीवो X70 को भी लॉन्च किया था.
Vivo X80 Pro specifications and features
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा कंपनी इसी वेरिएंट में मीडियाटेक 9000 डायमेंसिटी प्रोसेसर भी ऑफर कर रही है. फोन में12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर का करेगा. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. जो 80 वाट का वायर्ड चार्जर और 50 वाट का वायरलैस चार्जर सपोर्ट करती है.
फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके रियर में 5 कैमरे दिए गए हैं. इसमें 50-मेगापिक्सल का सैमसंग GNV प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.
Vivo X80 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में मीडियाटेक 9000 डायमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. जो 80 वाट का वायर्ड चार्जर और 50 वाट का वायरलैस चार्जर सपोर्ट करती है. फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके रियर में 3 कैमरे दिए गए हैं. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
Vivo X80 and Vivo X80 Pro Price
Vivo X80 के 8GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,699 (करीब 43250 रुपये) है. वहीं 12GB RAM + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,899 (करीब 57,300 रुपये) है. 8 जेन 1 प्रोसेसर वाले Vivo X80 Pro के 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 5,499 (करीब 64,300 रुपये) है. वहीं मीडियाटेक 9000 डायमेंसिटी के साथ 12GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 5,999 (करीब 70,150 रुपये) है.
यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 10000 रुपये के बजट में आते हैं REALME, REDMI, SAMSUNG और OPPO के ये स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें: OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite की कीमत और फीचर्स लीक, ये रहीं पूरी डिटेल्स