Vivo Y100 Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना प्रीमियम फोन Vivo Y100 को बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये गिरगिट की तरह रंग बदलता है. जब इस स्मार्टफोन को कमरे से बाहर धूप में लेकर जाएंगे तो इसका कलर बैक साइड से बदल जाएगा. ये मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है.
प्राइस
वीवो के नए फोन को आप अमेजन,फ्लिपकार्ट और वीवो के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि अगर आप स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी या कोटक महिंद्रा के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक कंपनी की ओर से मिलेगा. मोबाइल फोन को आप पेसिफिक ब्लू और ट्विनलाइट गोल्ड में खरीद पाएंगे.
रंग बदलता है ये फोन
वीवो के ब्रांड स्ट्रेटजी हेड Yogendra Sriramula ने बताया कि कंपनी ने स्मार्टफोन में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसे अन्य ब्रांड से यूनिक बनाता है. बेहतर तरीके से आप समझ पाए इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.
स्पेक्स
वीवो के नए फोन Vivo Y100 में आपको 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB की रैम मिलती है. Vivo Y100 में 5000 एमएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है साथ ही इसमें आपको एंड्राइड 13 OS मिलता है.
शुरू हुई आईक्यू न्यू 7 (IQ00 Neo 7) की सेल
आईक्यू ने अपना नया फोन आज भारत में लांच कर दिया है. लॉन्च के महज 1 घंटे बाद ही इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है. आप आईक्यू न्यू 7 को अमेजन और आइक्यू की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: Oppo Find N2 Flip या फिर Samsung Galaxy Z Flip 4... आपके हिसाब से कौनसा फोन है बेस्ट?