भारत में वीवो Y15s (2021) की कीमत में कटौती कर दी गई है. कंपनी ने खुद इसकी घोषणा की. स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च करने के चार महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया था. हैंडसेट एंड्रॉयड (गो वर्जन) पर बेस है, जो एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लिए गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का स्ट्रीमडलाइन वर्जन है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme C31, Samsung Galaxy M12 और Moto E40 से है.


Vivo Y15s गूगल एंड्रॉयड 11 गो पर बेस फनटच ओपरेटिंग सिस्टम 11.1 पर काम करता है. फोन में 6.51 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी 35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है. इसकी इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है. Vivo Y15s 8 में मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


इस स्मार्टफोन को भारत में 10999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे कंपनी मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर में सेल करती है. इसे वीवो इंडिया के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है. अब कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी है. कटौती के बाद इसकी कीमत 10490 रुपये रह गई है.


फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन 10 वाट का चार्जर सपोर्ट करता है. इसका कुल वजन 179 ग्राम है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी स्मार्टफोन है और डुअल सिम सपोर्ट करता है. 


यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप ला रहा एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए शानदार फीचर, अलग अलग होगा नाम


यह भी पढ़ें: ऐप्पल पहली बार ला रहा ऐसा चार्जर, छोटे साइज के अलावा मिल सकता है ये फीचर