नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Vivo Y20 और Y20i को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में. कीमत की बात करें तो Vivo Y20 की कीमत 12,990 रुपये है जबकी Vivo Y20i की कीमत 11,490 रुपये है. ये दोनों स्मार्टफोन Vivo के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. Vivo Y20 की बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी जबकि Vivo Y20i की बिक्री 3 सितंबर से शुरू होगी. Vivo Y20 और Y20i के स्पेसिफिकेशंस नए Vivo Y20 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का डिस्प्ले लगा है जोकि एचडी+ (1600x720) रेजॉलूशन से लैस है.इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जिसकी मदद से फोन महज 0.22 सेकेंड में अनलॉक हो जाते हैं. पावर के लिए इन स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. [mb]1598420583[/mb] कैमरा फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20 और Y20i के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. [mb]1597660527[/mb] बेहतर फोटो शूट के लिए इसमें पोट्रेट मोड, पैनोरमा, लाइव फोटो और स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं.कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के लिए Vivo Y20 में डुअल ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. Nokia से होगा मुकाबला नए Vivo Y20 और Y20i स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला नए Nokia 5.3 से होगा. इस फोन को भी हाल ही लॉन्च किया गया है. नए Nokia 5.3 के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. इस फोन में 6.55 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. जबकि परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. [mb]1595584867[/mb] फोटोग्राफी के लिए नए Nokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे का सेटअप दिया है.जिसमें प्राइमरी सेंसर 13MP, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का ही डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह भी पढ़ें Oppo A53 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Nokia के इस फोन से होगा मुकाबला