नया Vivo Y20 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Redmi और Realme को मिलेगी चुनौती
बजट सेगमेंट में नया Vivo Y20 स्मार्टफोन अब जल्द ही लॉन्च हो सकता है, आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ खास और नया मिल सकता है.
![नया Vivo Y20 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Redmi और Realme को मिलेगी चुनौती Vivo Y20 launch soon know expected features and specifications नया Vivo Y20 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Redmi और Realme को मिलेगी चुनौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/17230018/WhatsApp-Image-2020-08-17-at-22.50.02.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अब अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है. सोर्स के नया Vivo Y20 लॉन्च हो सकता है. इस नए स्मार्टफोन को इंडोनेशिया की एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. जबकि Vivo Y20 स्मार्टफोन को इस वेबसाइट पर मॉडल नंबर V207 के साथ लिस्ट किया है.
माना जा रहा है कि नया Vivo Y20 एंड्राइड 10 के साथ आएगा. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा जीकी क्लॉक स्पीड 1.8Ghz होगी. इस फोन में 4GB रैम मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y19 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा.
नए Vivo Y20 में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है. यह फोन बजट सेगमेंट में आएगा.इस फोन के बारे में फिलहाल कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. इस समय Vivo प्रीमियम सेगमेंट के साथ एंट्री लेवल और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट पर भी काफी फोकस कर रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी X सीरिज को लॉन्च किया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Redmi Note 9 Pro से होगा मुकाबला
नए Vivo Y20 का मुकाबला, Redmi Note 9 Pro से हो सकता है, इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.67 FHD+ दिप्स्ले दिया है.यह फोन 2 वेरिएंट्स 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रियर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 5020 mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है.
realme 6i से भी होगी टक्कर
नए Vivo Y20 का मुकाबला realme 6i से भी हो सकती है. realme 6i में दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G90T प्रोसेसर दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड realme UI पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी है.फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है.
यह भी पढ़ें
अब हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराने का झंझट खत्म, ये हैं साल भर के लिए बेस्ट प्लान्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)