Vivo y200 5G Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एकऔर 5G स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में कल लॉन्च करने वाली है. कंपनी कल Vivo y200 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने मोबाइल फोन की कीमत लीक कर दी है. कंपनी Vivo y200 5G के 8/128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है. मोबाइल फोन को आप जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.


स्पेसिफिकेशन 


स्पेक्स की बात करें तो Vivo y200 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलेगी. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन महज 19 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है. स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. मोबाइल फोन Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर पर काम करता है. स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.


वनप्लस ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल फोन 


कुछ दिन पहले वनप्लस ने भारत में Oneplus Open स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,34,999 रुपये है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 4808 mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 67W के फास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करती है. OnePlus Open में आपको 6.31 इंच आउटर डिस्प्ले और 7.82 इंच की इनर डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट और  2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48+48+64MP शामिल है.


यह भी पढ़ें:


खूब सारे नए फीचर्स के साथ एप्पल ने रोलआउट किया iOS 17.1 का दूसरा वर्जन, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा