Vivo Y21A specification: वीवो ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन Vivo Y21A लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी की इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. कंपनी ने इस फोन को सभी फीचर्स को रिवील कर दिया है, फोन को 2 कलर ऑप्शन डायमेंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू में पेश किया गया है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. अभी केवल इसे एक वेरिएंट के साथ ही पेश किया गया है.


फीचर्स की बात करें तो यह एक डुअल सिम फोन होगा जो गूगल के एंड्रॉयड 11 पर बेस कंपनी के फनटच ओएस 11.1 पर काम करेगा. फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. जिसका रेजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल का होगा. फोन की स्पीड के लिए इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 1 जीबी की वर्चुअर रैम भी मिलने वाली है. फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. 


यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब एंड्रॉयड से iOS पर ट्रांसफर कर सकेंगे चैट बैकअप


कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक 4जी स्मार्टफोन है. जो वाईफाई ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ आएगा. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. जिससे इसकी इंटरनल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: DoT New Rules for SIM: क्या 20 जनवरी से बंद है आपके सिम की आउटगोइंग, अगर हां तो ये हो सकती है वजह


फोन में MediaTek Helio P22 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन 18 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन का कुल वजन 192 ग्राम है. इसका मुकाबला realme Narzo 50i, SAMSUNG Galaxy F12, realme 8i, REDMI 9i Sport, OPPO A12, SAMSUNG Galaxy F22, POCO C31 आदि स्मार्टफोन से होगा.


ये भी पढ़ें: WhatsApp Alert: अगर आप भी हैं WhatsApp पर किसी ग्रुप के एडमिन तो इन 5 बातों को न करें इग्नोर, नहीं तो हो सकती है जेल