नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में नया स्मार्टफोन Y50 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस फोन को फिलहाल कम्बोडिया मार्केट में उतारा गया है, भारत समेत अन्य देशों में इसे कब तक उतारा जाएगा इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में-


कीमत और फीचर्स


नए Vivo के Y50 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है. यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है.  वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है.


फोटोग्राफी


नए Vivo Y50 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है. लेकिन इसके फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है.


Realme 6 Pro से होगा मुकाबला


Realme 6 Pro की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक जाती है. इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


परफॉरमेंस के लिए 2.3GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन का प्रोसेसर नया और दमदार माना जा रहा है. इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W VOOC 4.0 चार्ज के सपोर्ट के आती है.


यह भी पढ़ें 


क्या Covid-19 का है 5G कनेक्शन? UK में लोगों ने क्यों फूंक दिए 5G टावर, जानिए पूरा मामला