Vivo Y58 5G Smartphone Launched in India: अगर आप एक वीवो लवर हैं तो कंपनी आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आई है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y58 5G है, जिसका हर एक फीचर दमदार है. कंपनी ने इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है. फोन में प्रीमियम वॉच जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है तो वहीं दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मिलता है. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं.


Vivo ने इस स्मार्टफोन को एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19 हजार 499 रुपये हैं, जिसे वीवो के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है. आप इस फोन को दो कलर ऑप्शन सुंदरवन ग्रीन और हिमालयन ब्लू में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप फोन पर बैंक ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं. Vivo के इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है और आप फोन को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. 


Vivo Y58 5G के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले: यह बजट स्मार्टफोन 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1024 निट्स तक की है. इसके साथ ही फोन में इसमें ब्लू लाइट आई केयर सर्टिफिकेशन दिया गया है. 


प्रोसेसर: वीवो के इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. साथ ही फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 


कैमरा: इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा है तो वहीं, 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलने वाला है. 


बैटरी: फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


World AI Beauty Contest: खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, टॉप-10 में शामिल हुई भारत की एआई मॉडल जारा शतावरी