Vivo Smartphones: स्मार्टफोन की कीमत कम होने का इंतजार सभी को रहता है. अगर किसी फोन की कीमत कम हो जाएं तो यूज़र्स काफी खुश हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें कम पैसों में एक नया फोन खरीदने का मौका मिल जाता है. ऐसा ही इस बार वीवो के एक फोन के साथ हुआ है.
कम हुुई इस फोन की कीमत
वीवो के इस फोन का नाम Vivo Y58 5G है. इस फोन को कंपनी ने कुछ ही हफ्ते पहले 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है. इस वजह से इस फोन की कीमत अब सिर्फ 18,499 रुपये रह गई है.
वीवो के इस फोन की नई कीमत को वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया समेत तमाम अन्य शॉपिंग पार्टनर के प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया गया है. वीवो ने अपने इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स सनडरबैन्स ग्रीन और हिमालयन ब्लू कलर में लॉन्च किया है.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की एलसीडी पैनल दिया गया है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1024 नीट्स क पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट दी गई है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU के साथ आता है. यूज़र्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
इस फोन कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसके पिछले हिस्से पर 50MP का मेन कैमरा समेत डुअल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर रन करता है. फोन में IP64 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस, स्टीरियो स्पीक्स, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट के साथ-साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: