Vodafone-Idea: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vi (Vodafone-Idea) ने Netflix के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसी पार्टनरशिप के साथ कंपनी ने २ नए प्रीपेड प्लान लॉका सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा न्च किए है. इन प्लान्स में यूजर को टेलीकॉम बेनिफिट्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इन प्लान्स की कीमत 998 रुपये और 1399 रुपये है. 998 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की है. वही 1399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. आइए जानते है इन प्लान्स की सारी डिटेल्स.


Vodafone-Idea के दो नए प्लान्स


टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए और साथ ही अपने कस्टमर्स के एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखते हुए नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की है और कुछ नए प्लान्स को पेश किया है. आइये एक-एक इनके बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं.


Vi का 998 रुपये वाला प्लान


वोडाफोन-आइडिया के 998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो, इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है. इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कालिंग शामिल है. यूजर को 100 SMS की डेली लिमिट भी मिलती है. अगर आपका 1.5GB डेटा ख़त्म हो जाता है तो भी इंटरनेट चलता रहेगा पर स्पीड घट कर सिर्फ 64 kbps रह जाएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इस प्लान के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.


Vi का 1,399 रुपये वाला प्लान


वोडाफोन आईडिया का दूसरा प्लान 1399 रुपये का है और इस प्लान की बात की जाए तो इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ बाकी डेटा, कालिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते है. डेटा की बात की जाए तो इस पैक में हमे 2.5 GB डेटा डेली मिलेगा.इसी के साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग और डेली 100 SMS भेजने का कोटा भी मिलता है. अगर आपकी डेली डाटा लिमिट ख़तम हो जाती है तो भी आपका डेटा 64 kbps तक की स्पीड पर चलेगा. इस प्लान के साथ आपको 84 दिन के लिए Netflix की सब्सक्रिप्शन मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: अब आपके कॉन्टैक्ट्स इस तरह बनेंगे खास, WhatsApp के इस फीचर ने जीता दिल