Vodafone Idea 5G Service: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही 5जी सेवाओं को शुरू करने की तारीखों का एलान कर चुकी है. लेकिन वोडाफोन आइडिया की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है. आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत मोबाइल कांग्रेस 2022 के उद्घाटन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 5 जी सेवाओं के शुभारंभ पर बोलते हुए भारत को "देश की डिजिटल यात्रा की नई गति" पर ले जाने के लिए टेल्को की प्रतिबद्धता का वादा किया.


बिड़ला ने कहा, हम जल्द ही 5जी रोलआउट सेवा शुरू करेंगे. हम आने वाले समय में हम अपने 5जी नेटवर्क और सेवाओं को देश के कोने-कोन तक पहुंचाएंगे. अपने प्रतिद्वंद्वियों Reliance Jio और Airtel के विपरीत, कंपनी ने 5G सेवाओं के लॉन्च के लिए निश्चित समय-सीमा का खुलासा नहीं किया है.


भारत में आज 5जी दूरसंचार सेवा शुरू 


भारती एयरटेल की 5जी सेवा आज से आठ शहरों में उपलब्ध होगी. एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरटेल मार्च 2023 तक देश भर के कई शहरों में और मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. रिलायंस जियो, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी, दिसंबर 2023 तक देश के हर हिस्से में अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाली 5 जी टेलीफोनी सेवाओं का विस्तार करेगी.
 
माना जा रहा है कि 5जी से अगले कुछ सालों में देश के लिए $ 5 ट्रिलियन (लगभग 408 लाख करोड़ रुपये) की अर्थव्यवस्था बनने के लिए मंच तैयार होगा, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था द्वारा $ 1 ट्रिलियन (लगभग 81 लाख करोड़ रुपये) का योगदान होगा.  


ये भी पढ़ें-


Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक और शानदार फीचर 'नोट्स', देखें इसकी खासियत


5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G