Free VIP सिम बांट रही ये बड़ी कंपनी, अब घर बैठे पाएं VIP मोबाइल नंबर
Free VIP Sim : अगर आप भी एक VIP सिम कार्ड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब इसे फ्री में परचेज़ किया जा सकता हैं.
Free VIP Sim Card: वीआईपी सिम कार्ड को काफी लोग खरीदना चाहते हैं. अब ऐसे में, वीआईपी सिम कार्ड खरीदने के पीछे अलग-अलग वजह हो सकती हैं. इनमें से पहली वजह तो यही है कि इसके डिजिट यूनीक होते हैं. वीआईपी सिम कार्ड (VIP Sim Card) सस्ता नहीं मिलता है, ऐसे में कुछ लोग इसे स्टेटस सिम्बल के तौर पर भी खरीदते है.
कुछ लोग तो बड़ी रकम खर्च कर वीआईपी सिम खरीदते हैं. अगर आप भी एक वीआईपी सिम कार्ड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब इसे फ्री में परचेज किया जा सकता हैं. यहां हम आपको ऐसा करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
VI दे रही है यह ऑफर
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बिना किसी शुल्क के VIP नंबर प्रोवाइड कर रही है. बता दें कि आमतौर पर लोगो को इसके लिए अच्छी-खासी रकम चुकानी पड़ती है, लेकिन अब यूजर्स इस टेलीकॉम कंपनी से वीआईपी सिम कार्ड फ्री में खरीद सकते हैं. इसका अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
यहां बात खत्म नहीं होती. यह बात और चौंकाने वाली है कि आपको इस वीआईपी सिम कार्ड की फ्री होम डिलीवरी भी दी मिलेगी, ऐसे में आपको घर से बहार कदम रखने की आवश्यकता नहीं है. इस सिम को खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे में ग्राहकों के लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
VIP SIM खरीदने का Process
अगर आप भी वीआईपी नंबर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको फ्री फैंसी नंबर चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप नंबर चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना है. इसके बाद आपको घर का पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना है. अब आपको OTP डालना है.इसके बाद सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है.
मोबाइल में बिना नंबर सेव किए किसी को WhatsApp मैसेज कैसे भेजें ?