नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. पहले जियो ने अपने एक प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को कम किया था. अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी अपने सबसे सस्ते प्लान को महंगा कर दिया है. इससे उन लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जो किसी काम के लिए छोटा इंटरनेट प्लान लेते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर इस प्लान की बढ़ी हुई कीमत नजर आ रही है.


पिछले साल भी बढ़ी थी कीमत


Vi ने अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत पिछले साल जुलाई में भी बढ़ाई थी. तब इसकी कीमत 19 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये की गई थी. अब एक बार इस कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अब यह प्लान 23 रुपये का हो गया है. इस प्लान में कंपनी 1GB इंटरनेट डेटा देती है और इसकी वैलिडिटी एक दिन की होती है. ताजा बढ़ोतरी के बाद यूजर्स को इस प्लान के लिए एक रुपये अधिक चुकाना होगा.


जियो के प्लान में भी हुआ बदलाव


रिलायंस जियो 19 रुपये में 1.5GB डेटा देती है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी बेस प्लान के बराबर होती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब यूजर्स को 19 रुपये में 1.5GB डेटा तो मिलेगा, लेकिन इसकी वैलिडिटी घटाकर एक दिन कर दी गई है. यानी यह प्लान सिर्फ एक दिन ही वैलिड रहेगा. 


Vi मार्च तक शुरू करेगी 5G सर्विस


Vi ने बताया है कि वह मार्च तक देश के 75 बड़े शहरों में 5G कनेक्टिविटी शुरू कर देगी. इन शहरों में उन इंडस्ट्रियल हब को टारगेट किया गया है, जहां डेटा की खपत ज्यादा है. कंपनी अपने 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमत अन्य कंपनियों के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कम रख सकती है. इससे एयरटेल और जियो पर अपने रिचार्ज प्लान सस्ते करने का दबाव बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Super App बनने के करीब पहुंची X, इस साल आएंगे Online Payment और टीवी जैसे फीचर्स, जानें कंपनी का प्लान