वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली, गुजरात और मुंबई सर्कल में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए सोमवार को ईसिम लॉन्च किया है. इसके साथ अब, वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन्स में नेटवर्क के लिए फिजिकल सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे इस इंटिग्रेटेड सिम चिप के जरिए नेटवर्क को एक्सेस कर पाएंगे. लेकिन ये सुविधा अभी आईफोन के मॉडल के लिए उपलब्ध है. बाद में इसे अन्य स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.


टेलिकॉम कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वोडाफोन आइडिया की ईसिम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11प्रो मैक्स, आईफोन एसई (2020), आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्स मैक्स और आईफोन एक्सआर को सपोर्ट करेगी. बाद में ये सेवा मा सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्स फोल्ड के लिए अपलब्ध रहेगी. अभी तक सिर्फ, दो टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और रिलायंस जिओ ही भारत में ईसिम सपोर्ट की सुविधा दे रही थीं.


हालांकि वोडाफोन आइडिया ने देश में पिछले महीने एप्पल वॉच सेलुलर मॉडल में इसी तरह के सपोर्ट सेवा का ऐलान किया था. वोडाफोन और आइडिया के नए और वर्तमान पोस्टपेड ग्राहक किसी भी आईफोन के किसी भी मॉडल ईसिम सपोर्ट का फायदा ले सकते हैं. इससे एक ज्यादा सिम चलाने वाले आईफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद है. क्योंकि आईफोन में एक सिम स्लोट होता है, जबकि ईसिम की मदद से वह दो सिम चला पाएंगे.


ऐसे प्राप्त करें ईसिम
अगर आप वोडाफोन आइडिया के पहले से ही ग्राहक हैं, तो आप एक मैसेज के जरिए इस ईसिम को पा सकते हैं. आपको बस "ईसिम ईमेल आईडी" लिखकर 199 पर मैसेज भेजना होगा. अगर आपने अपना ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं करवाया है, तो पहले आपको "ईमेल ईमेलआईडी" लिख कर 199 पर भेजना होगा.


इसके बाद कंपनी आपका नंबर और ईमेल वेरिफाइड कर एक मैसेज भेजेगा. आपको इसका रिप्लाई 'ईसिमवाई' लिख कर भेजना होगा. इसके बाद आपके पास एक औऱ मैसेज आएगा. फिर एक क्यू आर कोड आएगा जिसे आपने डिवाइस से स्कैन करेंगे. ध्यान रखें की मोबाइल डेटा या वाईवाइ ऑन रहे. डिवाइस के सैंटिंग में जाकर क्यू आर कोड को स्कैन करें इसके बाद आपके पास एक पुष्टि का ईमेल आ जाएगा.

नए ग्राहकों करना होगा ये
अगर आप नए ग्राहक बनने जा रहे हैं, तो आपको वोडाफोन के करीबी स्टोरी पर जाना होगा और अपना आईडी प्रूफ और फोटो लेकर जाना होगा.

अगर आपके फोन की स्टोरेज भी जल्दी हो जाती है फुल, तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा