आ गया सिर्फ 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पैक, मिलेंगे ये फायदे
VI Re 1 Plan: यह प्लान अभी टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऑफर किया जाने वाला सबसे सस्ता प्लान है. VI अभी एक 99 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है जो कि और कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करती.
![आ गया सिर्फ 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पैक, मिलेंगे ये फायदे Vodafone Idea Launched Most Cheapest Plan in the World at Just Rupee 1 benifits आ गया सिर्फ 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पैक, मिलेंगे ये फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/2f53079f1a81a8ce590368ad643978701716451662018208_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VI ने हाल ही में 1 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह काफी अलग प्लान है. इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को कालिंग ऑफर करती है. लेकिन वैलिडिटी और डेटा नहीं. यह एक ऐसा प्लान है जो कि यूजर्स को एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद करती है. लेकिन इसके कुछ ख़ास बेनेफिट्स नहीं हैं. यह प्लान आपके किस तरीके से काम आ सकता है इस पर बात करते हैं.
Vodafone Idea का एक रुपये वाला प्लान सिर्फ एक दिन की ही वैलिडिटी के साथ आता है. यह 75 पैसे का टॉकटाइम ऑफर करता है और इसमें कोई भी आउटगोइंग SMS या डाटा बेनेफिट्स नहीं मिलते. तो 100 बात की 1 बात यह है कि इस प्लान का लुत्फ़ वह लोग ही उठा पाएंगे जिन्होंने 99 रुपये, 198 रुपये या 204 रुपये का रिचार्ज कराया हुआ है.
यह प्लान्स लिमिटेड टॉकटाइम के साथ आते हैं इसलिए वह टॉकटाइम ख़त्म होने के बाद यूजर्स कालिंग और एक ऑन-नेट नाइट मिनट के लिए 75 पैसे प्राप्त करने के लिए इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं. यूजर्स इसको सिर्फ मिस कॉल देने के लिए ही यूज कर सकते हैं और इसी के साथ इसके बेनिफिट्स खत्म हो जाते हैं.
यह प्लान अभी टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऑफर किया जाने वाला सबसे सस्ता प्लान है. VI अभी एक 99 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है जो कि और कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करती. इस प्लान में 15 दिन की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का talk time और 200MB डेटा मिलता है.
इसके बाद 198 रुपये के प्लान में 30 दिन के वैलिडिटी के साथ 198 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलता है. इसके ही जैसा 204 रुपये का एक प्लान है जिसके अन्दर यूजर को 1 महीने की वैलिडिटी के साथ 204 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलता है. इन प्लान्स में 2.5p/sec के हिसाब से टॉकटाइम का पैसा खर्च होता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये सस्ता प्लान कब तक कंपनी ऑफर करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)