Jio, Airtel और अब Vi ने बढ़ाई कीमत, क्यों महंगे हो रहे टैरिफ प्लान? यहां देखें नए रेट की लिस्ट
Vodafone Idea Tariff Plan Hike: जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन इंडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई कीमतें 4 जुलाई से लागू होने वाली हैं.

Vodafone Idea Recharge Price Hike: रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन इंडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी है. वोडाफोन इंडिया की ओर से बढ़ाई गई ये कीमतें 4 जुलाई से लागू की जाएंगी. वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी कीमत 199 रुपये हो गई है. इस तरह कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.
पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर आधिकारिक घोषणा की. फिर जियो के बाद एयरटेल ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही. दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है. इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने वाली हैं. वहीं अब वोडाफोन इंडिया के इस ऐलान के बाद यूजर्स को झटका लगा है.
पहले से कितने बढ़ी है रिचार्ज प्लान की कीमत?
पहले अब
179 रुपये 199 रुपये
459 रुपये 509 रुपये
269 रुपये 299 रुपये
299 रुपये 349 रुपये
319 रुपये 379 रुपये
479 रुपये 579 रुपये
539 रुपये 649 रुपये
719 रुपये 859 रुपये
839 रुपये 979 रुपये
1799 रुपये 1999 रुपये
एनुअल प्लान में की गई इतनी बढ़ोतरी
वोडाफोन आइडिया के एनुअल प्लान की कीमत वैसे तो 2899 रुपये है लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 3 हजार 499 रुपये है. इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिन है, जिसमें आपको 1.5 जीबी डेली डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था लेकिन इस बार पूरे पोर्टफॉलियो को बदल दिया गया है. इन रिचार्ज प्लान की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी. इस खबर के आने के बाद से यूजर्स परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:-
गलती से डिलीट हो गई फोटो और वीडियोज? घबराएं नहीं बल्कि ऐसे करें रिकवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

