कुछ महीने पहले ही भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने देश के प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की थी. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे अपने नेटवर्क का विस्तार देशभर में कर रही हैं. 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद ग्राहकों में 5जी इंटरनेट चलाने की होड़ मची हुई है और वे इसके लिए उत्सुक हैं. दूसरी तरफ स्कैमर्स भी एक्टिव हो चुके हैं और लोगों को 5G नेटवर्क के नाम पर शिकार बना रहे हैं. दरअसल, रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है लेकिन वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने फिलहाल 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है. लोग 5G नेटवर्क के लिए उत्साहित हैं और इसी बात का फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं.
ये मैसेज आए तो हो जाएं सावधान
रिपोर्ट की मानें तो स्कैमर्स लोगों का बैंक अकाउंट 5G नेटवर्क के नाम पर खाली कर रहे हैं. विशेषकर vodafone-idea के यूजर्स को स्कैमर्स निशाना बना रहे हैं क्योंकि अभी तक टेलीकॉम कंपनी ने 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है. स्कैमर्स वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को फिशिंग का मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में लिखा गया है कि VI का 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर अपडेट के लिए कॉल करें. जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं तो हैकर्स उनका अकाउंट हैक कर पैसा साफ़ कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो मैसेज में दिया गया लिंक पेटीएम अकाउंट का बताया जा रहा है.
इन यूजर्स के साथ भी हो रहा फ्रॉड
Vodafone-idea के यूजर्स के साथ ही नहीं बल्कि स्कैमर्स एयरटेल और जियो के कस्टमर को भी निशाना बना रहे हैं. हैकर्स यूजर्स को 5G सिम पर अपग्रेड करने के लिए कई तरह के फिशिंग मैसेज भेज रहे हैं. हालांकि टेलिकॉम कंपनियों ये पहले ही क्लियर कर दिया है कि 5G के लिए लोगों को नई सिम कार्ड की जरूरत नहीं है. यानी 4G सिम कार्ड पर ही लोगों को 5G नेटवर्क मिलेगा.
वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने अभी तक 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया 5G नेटवर्क को यूज केस को ध्यान में रखकर लांच करेगा.
यह भी पढ़ें:
इस शख्स से सीखिए प्रोमोकोड का सही इस्तेमाल... फूड ऑर्डर में ही बचा लिए 2.43 लाख रुपये