Postpaid Plan Price Hike: जियो और एयरटेल कंपनियों की तरह वोडाफोन-आइडिया ने भी हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है, लेकिन अब कंपनी ने अपने यूज़र्स को एक और नया झटका दे दिया है. दरअसल वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अपने एक पोस्टपेड प्लान के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स को खत्म कर दिया है.


वोडाफोन आइडिया का दूसरा झटका


वोडाफोन आइडिया का एक लोकप्रिय पोस्टपेड प्लान पहले 701 रुपये का हुआ करता है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने बढ़ाकर 751 रुपये कर दी, लेकिन फिर भी कंपनी ने इस प्लान्स के साथ मिलने वाली बेनिफिट्स को कम कर दिया है. वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के साथ पहले अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स मिलता था, जो कि इस पोस्टपेड रिचार्ज प्लान का यूनिक सेलिंग पॉइंट भी था. अब वोडाफोन आइडिया ने इस प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद भी अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट को खत्म कर दिया है. आइए हम आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.


वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के साथ अब अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3000SMS प्रति महीने और 150GB डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने इस प्लान के साथ मंथली 150GB डेटा बेनिफिट के साथ 200GB डेटा रोअओवर की सुविधा भी दे रही है. इसके अलावा यूज़र्स रात के 12 बजे से 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


इस प्लान के साथ मिलने वाले कई बेनिफिट्स


इस प्लान के कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी ने इसके साथ Vi Games की भी सुविधा दी है. इस पोस्टपेड प्लान के साथ 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar, SonyLiv Premium TV और मोबाइल सब्सक्रिप्शन, SunNXT का सब्सक्रिप्शन, Swiggy का सब्सक्रिप्शन (हर तीन महीने पर दो कूपन्स के साथ), और EasyDiner का एक्सेस (हर तीन महीने पर दो कूपन्स) मिलता है.


इन सभी के अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को एक साल के लिए EaseMyTrip के जरिए हर महीने फ्लाइट बूकिंग 750 रुपये की छूट भी मिलेगी. इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ यूज़र्स को एक साल के लिए बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के Norton Mobile Security की सुविधा भी मिलेगी.


वोडाफोन-आइडिया के यूज़र्स को इस प्लान के साथ बहुत सारे अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन कंपनी ने इस प्लान के साथ मिलने वाले अनलिमिटेड डेटा को लिमिटेड कर दिया है, जो यूज़र्स के लिए प्राइस हाइक के बाद एक दूसरा झटका साबित हो सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एयरटेल और जियो कंपनियां भी अपने पोस्टपेड यूज़र्स का प्राइस बढ़ाने के बाद भी ऐसा झटका दे सकती है.


यह भी पढ़ें: ₹10,000 से भी कम में लॉन्च हुआ बेहतरीन 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ फ्री मिलेगा ₹3,000 का बैग