5G Cloud Gaming Service: भारत में 5G क्लाउड गेमिंग सर्विस लॉन्च करेगा वोडाफोन-आइडिया
Vodafone Idea 5G Cloud Gaming: 5G वायरलेस टेलीकॉम सेवाओं के लॉन्च के बाद Vodafone Idea भारत में क्लाउड-आधारित गेमिंग सेवाएं पेश करेगी.
Vodafone Idea 5G Cloud Gaming Service: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भारत में अपने यूजर्स को 5जी क्लाउड गेमिंग अनुभव देने के लिए गेमिंग प्लेटफॉर्म केयरगेम (CareGame) के साथ साझेदारी की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि 5G की कम लिटेंसी तकनीक के साथ, क्लाउड गेमिंग इंडस्ट्री के सफल होने की उम्मीद है.
ऑनलाइन गेमिंग उद्योग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते मनोरंजन क्षेत्रों में से एक है और 5G के आने के साथ इसके कई गुना बढ़ने की उम्मीद है. वोडाफोन आइडिया के मुख्य अधिकारी अवनीश खोसला ने एक बयान में कहा, मोबाइल गेमिंग हमारे उपभोक्ताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाने का एक प्रमुख एजेंडा है.
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 300 मिलियन मोबाइल गेमर्स का यूजर्स बेस है. भारतीय मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री के आकार में 2025 तक तिगुना बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
केयरगेम के सह-संस्थापक और अध्यक्ष ने कहा कि, हमारी अनूठी मोबाइल क्लाउड गेमिंग तकनीक से मोबाइल गेमर्स इन सभी बेहतरीन मोबाइल गेम्स का आनंद ले सकेंगे. साथ ही वोडाफोन आईडिया भी रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह भारत में 5जी सेवा को जल्द ही चालू करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी 5जी सेवाओं को शुरू करने की तारीखों का एलान नहीं किया है.
दिसंबर 2023 तक देशभर में फैल जाएगा 5जी
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने देश के कोने कोने में 5G इंटरनेट को फैलाने के लिए कमर कस ली है. जियो ने देश के हर गांव में 5जी इंटरनेट सेवा को पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ के निवेश की बात कही है. मोबाइल कंपनियां भी दावा कर रही हैं कि वो दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी सेवा को पहुंचा देंगी.
ये भी पढ़ें-
5G Network In India: साल 2023 तक 10 करोड़ भारतीय करने लगेंगे 5G इंटरनेट का इस्तेमाल
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G
5G In India: इन देशों पहले से ही चल रही है 5G सर्विस, जानें भारत में 5G आने पर क्या-क्या बदल जाएगा?