नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने भारत में अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए चार नए प्लान्स पेश किए हैं. इनमें 24 रुपये, 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. इन सारे प्लान्स में कस्टमर्स को डेटा, कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. तो आइए जानते हैं कि बाकि प्लान्स में क्या खास है....


24 रुपये वाला प्लान


वोडाफोन ने 24 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स 100 ऑन-नेट कॉल मिनट मिलेंगे. जिससे सिर्फ वोडा नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मान्य होंगे. पर अगर यूजर्स किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज देना होगा. इस पैक की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी.


129 रुपए वाला प्लान


वोडाफोन के 129 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी जिससे वो किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पैक में रोजाना 300 एसएमएस और 2 जीबी डेटा भी मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी भी 14 दिनों की होगी.


199 रुपए वाला प्लान


वोडाफोन के 199 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही हर रोज 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 21 दिनों की होगी.


269 रुपए वाला प्लान
269 रुपए वाले प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं इस पैक में रोजाना 600 एसएमएस और 4 जीबी डेटा मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी.


CAA Protest: स्मृति ईरानी की राज्य सरकारों से अपील- दंगा करने वालों का समर्थन कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें


दिल्ली चुनाव : हर सीट पर 40 दावेदार, भाजपा लेगी सर्वे एजेंसियों का सहारा