World's First Text Message: वोडाफोन कर रहा दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी, जानिए क्या लिखा है मैसेज में
Text Message: दुनिया का पहला मैसेज दिसंबर 1992 में भेजा गया था. यह मैसेज कंपनी के ही एक कर्मचारी के वोडाफोन नंबर पर भेजा गया था.
Text Message Auction: आज के दौर में Text Message भेजना कितना आसान है, हालांकि अब तो मैसेजिंग ऐप्स के आने के बाद टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल लोग कम ही कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के बारे में बता रहे हैं, जिसे 30 साल पहले भेजा गया था, अब इसकी नीलामी हो रही है. इसे जो भी खरीदना चाहे वह बोली लगा सकता है. यह मैसेज केवल 14 कैरेक्टर का है.
दुनिया का पहला मैसेज दिसंबर 1992 में भेजा गया था. यह मैसेज कंपनी के ही एक कर्मचारी के वोडाफोन नंबर पर भेजा गया था. यह टेक्स्ट मैसेज इंजीनियर नील पापवर्थ द्वारा न्यूबरी, बर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को भेजा गया था. पापवर्थ, उस समय 22 साल के टेस्ट इंजीनियर, वोडाफोन के लिए शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) पर काम कर रहे थे. 3 दिसंबर 1992 को, वह जार्विस के ऑर्बिटेल 901 हैंडसेट पर क्रिसमस की बधाई भेजने में सफल रहे, और इस तरह यह दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज बन गया.
यह भी पढ़ें: Gmail New Feature: जीमले पर गलती से भेजे गए मेल को कैसे करें वापस, जानिए तरीका और टाइम
इस मैसेज की नीलामी 21 दिसंबर को की जाएगी. इसे फ्रांस में एगट्स ऑक्सन हाउस (Aguttes Auction House ) द्वारा नीलाम किया जाएगा. इस मैसेज में 14 कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया था. मैसेज में लिखा था “Merry Christmas”. इस टेक्स्ट मैसेज को क्रिप्टोकरेंसी में खरीदा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैसेज को करीब 1 कोरड़ 71 लाख रुपये में नीलाम किया जाएगा.
दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के लिए सबसे ज्यादा कीमत की बोली लगाने वाले को इसके सभी अधिकार दे दिए जाएंगे, जिसमें सेंडर और रिसिवर की जानकारी वाली एक डिजिटल फाइल शामिल है. दुनिया के पहले मैसेज के बाद अगले साल, नोकिया ने एक मैसेज का नोटिफिकेशन देने वाली बीप के साथ एसएमएस फीचर की शुरुआत की, बाकी, जैसा कि हम जानते हैं, सह हिस्ट्री है.
यह भी पढ़ें: Chrome Alert : सरकार ने किया अलर्ट, अगर गूगल क्रोम करते हैं यूज तो फौरन कर लें अपडेट