Vodafone Offers: वोडाफोन दे रहा है 4G यूजर्स को 2400 रुपये का बंपर कैशबैक, सिर्फ 30 जून तक वेलिड है ऑफर
Vodafone Cashback Offer: वोडोफोन यूजर्स इस छप्परफाड़ ऑफर का फायदा सिर्फ 30 जून तक ही उठा सकते हैं. कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ यहां स्टेप बाई स्टेप जानें.
Vodafone Offers: 2022 में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स 5G तकनीक की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अभी कई 2जी यूजर्स हैं जिनको सेवाएं देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां चिंतित हैं. भारत में आज भी करोड़ों 2जी नेटवर्क यूजर्स हैं. 4जी स्मार्टफोन की कीमत की यह बड़ी वजह है, जिसके चलते अभी भी कई यूजर्स ऐसे हैं जो 2जी से 4जी नेटवर्क पर नहीं जा पाए हैं. ऐसे यूजर्स के लिए Vodafone Idea 4G नेटवर्क (Vodafone Idea) का इस्तेमाल करने के लिए एक मजेदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी यूजर्स को 4G खरीदने पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक दे रही है, जो कुल मिलाकर 2400 रुपये तक है. जानकारी के मुताबिक वोडाफोन यूजर्स इस ऑफर का फायदा 30 जून 2022 तक उठा सकते हैं. यहां जानें ये प्लान कैसे काम करेगा.
वोडाफोन पर कैसे मिलेगा 2400 रुपये का कैशबैक?
यह ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए लागू है जो 2G से 4G डिवाइस में शिफ्ट हो रहे हैं और पहले से ही वीआई (VI प्रीपेड प्लान) यूजर्स हैं. साथ ही आपको वीआई ऐप के अंदर मिलने वाला 100 रुपये का कैशबैक कूपन केवल 30 दिनों के लिए वैध है. तो, आपको इन वाउचर का इस्तेमाल हर 30 दिनों में किसी न किसी तरह के रिचार्ज के लिए करते रहना होगा वरना आपको ऑफर नहीं मिलेगा. क्या आप भी 2G ग्राहक हैं और 4G में स्विच करना चाहते है? अगर हां तो यहां कुछ आसान स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना है.
स्टेप 1: अगर आप 2जी सर्विस वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसे आपको 4जी फोन में अपग्रेड करना होगा.
स्टेप 2: अगर आप एक योग्य ग्राहक हैं, तो आपको वोडाफोन से एक मैसेज प्राप्त होगा.
स्टेप 3: अगर आप 299 रुपये या इससे ज्यादा का अनलिमिटेड पैक लेते हैं तो आपको लगातार 24 महीनों तक हर महीने 100 रुपये कैशबैक मिलेगा.
स्टेप 4: आपको VI ऐप डाउनलोड करना होगा जहां आप माई कूपन सेक्शन में अपने 100 x 24 मासिक कैशबैक कूपन देखेंगे.
स्टेप 5: 299 रुपये और उससे अधिक के असीमित प्लान के अगले 24 रिचार्ज के लिए 100 रुपये मंथली कैशबैक कूपन का लाभ उठाएं.
आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स को ही दिया जा रहा है. इसलिए अगर आप कंपनी की ओर से 100 रुपये का कैशबैक पाना चाहते हैं तो प्रीपेड से पोस्टपेड पर स्विच न करें. फिर अगले 24 महीनों के लिए 299 रुपये और उससे अधिक के प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना बंद न करें अन्यथा ऑफर जीरो हो जाएगा.