देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते प्लान लेकर आई है. कंपनी 109 और 169 रुपये में दो प्लान ऑफर कर रही है जिनकी वैलिडिटी 20 दिन की है. इनमें यूजर्स को डेटा के साथ कॉलिंग की फैसिलिटी मिल रही है.
Vodafone का 109 रुपये वाला पैक
Vodafone के 109 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. इतना ही नहीं इसमें वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. ये प्लान 20 दिन तक वैलिड रहेगा. ये प्लान कुछ सर्किल्स में मिलने वाले 99 रुपये के प्लान का अपग्रेड है. 99 रुपये वाले प्लान में 18 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी.
Vodafone का 169 रुपये वाला पैक
वोडाफोन का ये प्लान कुछ 109 रुपये जैसा ही है, लेकिन इस प्लान के तहत डेटा और एसएमएस ज्यादा दिए जा रहे हैं. इस प्लान में भी यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा दी जा रही है. साथ ही यूजर्स को हर दिन एक जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिल रहे हैं. साथ ही साथ वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. ये प्लान 20 दिन तक वैलिड है.
Jio का 129 रुपये वाला पैक
जियो के 129 रुपये वाले प्लान के तहत कुल 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर 1000 कॉलिंग मिनट FUP (फेयर यूजेज पॉलिसी) की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए 300 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसे बैनिफिट्स भी मिल रहे हैं. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड है.
Jio का 149 रुपये वाला पैक
रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले डेटा पैक के तहत हर दिन एक जीबी डेटा यानी कुल 24 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 300 कॉलिंग मिनट FUP मिल रहे हैं. इस पैक में हर दिन 100 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे दिए जा रहे हैं. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है.
ये भी पढ़ें
Airtel-Jio-Vodafone के ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान, जानें डीटेल्स
BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल प्लान, बस 1299 रुपये में पूरे साल की वैलेडिटी, JIO, Airtel का भी प्लान जानिए