रोजाना 2GB डाटा के साथ Vodafone ने लॉन्च किया नया प्री-पेड प्लान, Jio और Aitel से मुकाबला
Vodafone ने एक नया लंबी अवधि वाला प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें कई अच्छे फायदे, डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 819 रुपये है. यह एक लंबी अवधि वाला प्री-पेड प्लान है, जोकि कई अच्छे फायदे, डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. Vodafone का यह प्लान Jio और Airtel को कड़ी चुनौती देगा. आइये जानते हैं इस नए प्लान के फीचर्स के बारे में...
Vodafone के 819 रुपये वाले प्लान के फायदे
Vodafone के 819 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.
Jio का 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
Jio के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. यह प्लान 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. ग्राहकों के लिए इस प्लान में Jio नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. साथ ही Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
Airtel का 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
Airtel के पास भी इस समय 84 दिनों की वेलिडिट वाला एक खास प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 598 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं इसके प्लान में रोजाना 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं. वहीं कॉलिंग की बात करें तो Airtel इस प्लान के साथ देश के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है.
यह भी पढ़ें