Telegram पर जल्द आएगा ये खास फीचर, वॉइस चैट को कर सकेंगे शेड्यूल
Telegram ने अपने पिछले अपडेट में वॉइस चैट का फीचर दिया गया था वहीं अब इसका अपडेट वॉइस चैट शेड्यूल फीचर आने वाला है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
इस साल चर्चाओं में आए पॉपुलर ऐप Telegram जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी वॉइस चैट को टेलीग्राम पर शेड्यूल कर सकेंगे. फिलहाल ये अभी टेस्टिंग फेज में है. इसमें यूजर्स को उस समय हेल्प होगी जब वे अपने दोस्तों के साथ स्पेशल चैट सेशन या फिर किसी जरूरी मीटिंग को अटेंड करना चाहते हैं. उस समय यूजर्स इसे शेड्यूल कर सकेंगे, जिससे कि ये याद रहे. अपने पिछले अपडेट में वॉइस चैट का फीचर दिया गया था वहीं अब इसे अपडेट किया जा रहा है.
शेड्यूल चैट को कर सकेंगे पिन
Telegram यूजर्स को ये खास वॉइस चैट फीचर अपडेट वर्जन V7.7.0 में मिलेगा. इसकी खासियत ये है कि आप शेड्यूल वॉइस चैट को चैनल के साथ पिन कर सकेंगे. साथ ही इसके लिए यूजर्स को एक काउंटडाउन भी दिखेगा, जो कि मीटिंग को याद रखने में यूजर्स की मदद करेगा.
ऐसे कर सकेंगे चैट शेड्यूल
Telegram पर वॉइस चैट को शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले ऐप को V7.7.0 वर्जन में अपडेट करना पडे़गा.
अब जिसे आप मैनेज करते हैं उस टेलीग्राम चैनल को खोलें.
इतना करने के बाद ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे इस पर टैप करके चैनल की सेटिंग में जाएं.
अब यहां पर स्टार्ट वॉइस चैट ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब आपको शेड्यूल वॉइस चैट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद यहां टाइम और डेट को सलेक्ट कर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें
बर्थडे विश के लिए रात 12 बजे तक नहीं जागना पड़ेगा, WhatsApp पर ऐसे शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज
Clubhouse ऐप जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा रोलआउट, जानें क्या है ऐप में खास