नई दिल्ली: अमेरिकन टीवी निर्माता कंपनी Vu ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज Vu Cinema को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी को पेश किया है. अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको Vu के इन लेटेस्ट टीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कीमत
Vu Cinema सीरीज के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये रखी है जबकि इसके 43 इंच वाले स्मार्टटीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी है. 23 जून से इन दोनों स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर पर शुरू हो जाएगी.
स्पेसिफिकेशन
सिनेमा जैसा अनुभव देने के लिए कंपनी ने इन दोनों टीवी को पेश किया है. इनमें 4K डॉल्बी विजन और HDR जैसे खास फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इनमें 40 वॉट के साउंडबार दिए हैं. दोनों ही टीवी में गूगल असिस्टेंट, एंड्रॉयड 9 पाई के साथ वॉयस रिमोट की सुविधा मिलती है.
कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और एक प्लस ग्रेड एडीएस का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, एपल एयर-प्ले, हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट भी दिया गया है.
Realme से होगा मुकाबला
Vu Cinema सीरीज का सीधा मुकाबला Realme से होगा. Realme Smart TV के 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये रखी है. Realme का 32 इंच Smart TV एक HD Ready (1366 × 768 पिक्सल) टीवी है जबकि 43 इंच वाला टीवी फुल HD(1920 × 1080 पिक्सल) में है. इन दोनों टीवी में स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम और एनर्जी सेविंग जैसे 7 डिस्प्ले मोड शामिल किये हैं. आप अपने हिसाब से इन्हें सेट कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इनमें मीडिया टेक, क्वैड कोर प्रोसेसर जोकि बिल्ट इन ARM Cores A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU से लैस हैं.इसके साथ ही इनमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
Realme के इन Smart TV में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम विडियो और लाइव चैनल जैसे ऐप्स मिलते हैं. ऑडियो के लिए इनमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम विडियो और लाइव चैनल जैसे ऐप्स मिलते हैं साथ ही डॉल्बी ऑडियो की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, ब्लूटूथ 5, 3HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं.
यह भी पढ़ें