Vu Smart TV Launched in India : भारत में टीवी ब्रांड Vu द्वारा अपनी नई स्मार्ट टीवी (Smart TV) सीरीज Vu Glo LED लॉन्च कर दी गई है. Vu Glo LED स्मार्ट टीवी को तीन साइजेस में लॉन्च किया गया है जो हैं; 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच. यह स्मार्ट टीवी 35,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है. Vu Glo LED के सभी मॉडल में डॉल्बी विजन का सपोर्ट (Support) दिया गया है और साथ ही इसमें अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) और HDR का सपोर्ट भी है. कहा जा रहा है इस स्मार्ट टीवी के Glo डिसप्ले पैनल को लेकर कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वालिटी (Best Picture Quality) मिलने का दावा किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में ..
Vu Glo LED स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी
1. Vu Glo LED TV सीरीज तीनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी स्क्रीन (Ultra HD Screen) दिया गया है और साथ ही इसमें Glo पैनल है जिसकी वजह से कम्पनी बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी (Best Picture Quality) का दावा कर रही है.
2. Vu Glo स्मार्ट टीवी में 2GB रैम दी गई है और साथ ही साथ 16GB की स्टोरेज भी उपलब्ध है.
3. इस स्मार्ट टीवी की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें 104W का सबवूफर दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10 हाई डायनेमिक फॉर्मेट का सपोर्ट भी उपलब्ध है.
4. इस टीवी में हैंड फ्री गूगल असिस्टेंट (Hand Free Google Assistant) का सपोर्ट उपलब्ध है और साथ ही आपको बता दें की इस टीवी में एडवांस क्रिकेट मोड (Advance Cricket Mode) और गेम्स के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है.
Vu Glo LED स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत
जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की Vu Glo LED TV तीन साइज में उपलब्ध है तो इनके साइज के हिसाब से कीमतें भी अलग अलग है. अतः 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 35,999 रुपये है और 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी के प्राइस 40,999 रुपये है और इसी के साथ तीसरे साइज वाले यानी 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी 60,999 रुपये में उपलब्ध है. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की Vu Glo LED सीरीज का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा. आपको बता दें की सभी साइजेस के टीवी आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे और बैंक ऑफर के साथ अच्छे डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकेंगे.
iQOO Z6 Lite 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ सबसे सस्ता 5G फोन
Nokia 5710 XpressAudio फोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, बैक पर Wireless Earbuds भी अटैच्ड