स्मार्टफोन में एक सबसे जरूरी एप्लिकेशन है पिक्चर गैलरी की. आप जितने भी फोटो, वीडियो क्लिक करते हैं वो पिक्चर गैलरी ऐप में ही जाते हैं. इसके अलावा अगर कोई फोटो या वीडियो वॉट्सएप या किसी और ऐप से शेयर होता है और आप उसे सेव करते हैं तो वो भी गैलरी में ही जाता है. वैसे तो लगभग सभी स्मार्टफोन में गैलरी का ऐप पहले से होता है. यानी फोन के साथ जो इनबिल्ड ऐप आते हैं उनमें गैलरी भी होता है. लेकिन कुछ ब्रांड के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गैलरी ऐप नहीं आता और वो डाउनलोड करना होता है.  गैलरी ना होने पर लोग कई बार अपने फोन को रीसैट करते हैं और इस चक्कर में डेटा डिलीट हो जाता है. हम आपको स्पेसिफिक उन ब्रांड्स के नाम नहीं बता रहे जिनमें पिक्चर गैलरी ऐप नहीं आता लेकिन ये बतायेंगे कि अगर फोन में गैलरी नहीं है तो आप ये ऐप फोन में डाउनलोड कर सकते हैं


कैसे करें डाउनलोड
नीचे दिये गये एप्स की लिस्ट में से जो ऐप आपके फोन के प्ले स्टोर में हो उसे डाउनलोड करना शुरु करें. डाउनलोड के बाद वो इंस्टॉल हो जायेगा और बाद में आपके फोन और वीडियो को एक्सेस करेगा. फोन में ये ऐप  गैलरी के नाम से दिखेगा और इसमें आपके सभी फोटो और वीडियो सेव रहेंगे. आप नीचे दिये ऐप में से कोई सा ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं


ए प्लस गैलरी
गैलरी ऐप में सबसे अच्छा एप ए प्लस गैलरी है जिसे अब तक लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसका यूज कर रहे हैं. डाउनलोड करने के लिये ये गैलरी की सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है ये ऐप बहुत ही फास्ट है जिससे आप आसानी से कोई भी फोटो विडियो देख सकते हैं और इसमें कोई फोटो सर्च भी कर सकते हैं


एफ स्टॉप गैलरी
अगर आप अपने मोबाइल में  एक गैलरी एप्लीकेशन इंस्टाल करना चाहते हैं तो आप F-Stop Gallery भी अच्छा ऑप्शन है. इस ऐप में आप अपनी वीडियो और फोटो सेव कर सकते हैं  इस ऐप को डाउनलोड करने के लिये आपके फोन में एंड्रॉयड का 5.0 वर्जन होना जरूरी है.


फोकस पिक्चर गैलरी
फीचर्स के मामले में फोकस- पिक्चर गैलरी भी अच्छा ऐप है. इसका इंटरफेस और डिजाइन बहुत ही बढ़िया है. इसमें आप कई तरह के लाइव वॉलपेपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं


फोटो गैलरी
फोटो गैलरी बहुत ही फास्ट एप्लीकेशन है और इसका साइज 5 एमबी से भी कम है. इसमें फोटो को ऑर्गेनाइज़ करने के अलग अलग ऑप्शन दिए गए हैं और इसमें रीसाइकिल बिन भी है


गैलरी वॉल्ट
जैसा नाम से साफ है कि ये एक सिक्योरिटी ऐप है लेकिन गैलरी के लिए भी यह सबसे अच्छी एप्लीकेशन है. इसमें आप ऐसी फोटो को अपनी वीडियो को हाइड  कर सकते हैं जो आप किसी को दिखाना नहीं चाहते. इस ऐप में लॉक सिस्टम है और आप फिंगरप्रिंट या पासवर्ड से ही इसे ओपन कर सकते हैं.


गूगल फोटोज़
गूगल फोटो कोई ऐप नहीं बल्कि गूगल का एक फीचर है जिसमें आप अपने फोटोज सेव कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं. ये एक तरह का फोटो और वीडियो का स्टोरेज है जहां आप अपने फोटो और वीडियो को सेव रख सकते हैं और इससे आपके फोन में फोटो और वीडियो रखने से जो स्पेस फिल होता है वो भी खाली रहता है