इंटरनेट पर सर्च करने के लिये ज्यादातर लोग गूगल क्रोम ब्राउज़र का यूज करते हैं. गूगल क्रोम की स्पीड फास्ट है और ये ज्यादा सुविधाजनक है. लेकिन इसमें प्राइवेसी फीचर्स कम है. अगर आप गूगल क्रोम की जगह कोई दूसरा सर्च इंजन चाहते हैं तो फोन , लैपटॉप या डेस्कटॉप में मोज़िला का फायरफॉक्स डाउनलोड कर सकते हैं. फायरफॉक्स में गूगल क्रोम के मुकाबले यूजर्स की प्राइवेसी के लिये ज्यादा अच्छे सेफ्टी टूल्स हैं.


गूगल क्रोम में क्या खास
वेब ब्राउज़र में सबसे पॉपुलर गूगल क्रोम है. इसकी स्पीड काफी तेज है और ये ब्राउज़िंग में आसान है. चाहे ईमेल चेक करने हों, सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट करना हो या कोई न्यूज़ पढ़नी है तो लोग सबसे पहले गूगल क्रोम ही ओपन करते हैं.

यूजर्स की प्राइवेसी में पीछे गूगल क्रोम
लेकिन इस इंटरनेट ब्राउज़र पर आप सारे अपडेट लेते हैं वहीं से आपकी इंफॉर्मेशन भी लीक होती है. बड़ी बड़ी एडवर्टाइज़िंग कंपनी कुकीज़ या दूसरी ट्रैकिंग टेक्नॉलोजी से प्रोफाइल की डिटेल लेती हैं या आपकी सर्च के आधार पर एडवर्टाइजिंग प्रोफाइल बनाती है. हालांकि अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाये रखने के लिये नये गूगल क्रोम 86 में सेक्योरिटी से रिलेटेड काफी अपग्रेड्स किये गये हैं जिनमें पासवर्ड मैनेजमेंट और बेकार के डाउनलोड से संबंधित सेफ्टी टूल्स हैं. लेकिन इनके बाद भी गूगल क्रोम थर्ड पार्टी कंपनी जो यूजर्स की प्रोफाइल देखती हैं और उस जानकारी के आधार पर जो एडवर्टिजमेंट देने के लिये जो प्रोफाइल बनाती हैं उसे नहीं रोक पा रहा.


फायरफॉक्स में बेहतर सेक्योरिटी?
अगर आप गूगल क्रोम की जगह कोई और इंटरनेट ब्राउज़र चाहते हैं तो फायरफॉक्स एक अच्छा ऑप्शन है. फायरफॉक्स एक नॉन प्रोफिट फाउंडेशन मोज़िला का वेब ब्राउज़र है . फायरफॉक्स में गूगल क्रोम के मुकाबले सेफ्टी पॉइंट ज्यादा हैं. फायरफॉक्स ने पहले से थर्ड पार्टी कुकीज़ यानी आपके इंटरनेट पर सर्च करने की टेक्नॉलोजी पर रोक लगा रखी है. इतना ही नहीं फायरफॉक्स ने यूजर्स के प्रोफाइल को ट्रैक करने वाली टेक्नॉलोजी को ब्लॉक कर रखा है. . मोज़िला के फायरफॉक्स ने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाये रखने में जरूरी स्टेप्स लिये हैं और एंटी ट्रैकिंग टेक्नॉलोजी को यूज करने की वजह से फास्ट कंपनी की ओर से 2019 में मोस्ट इनोवेटिव कंपनी का टैग भी हासिल किया है. मोज़िला हाल में वेब ब्राउज़र के लिये डू नॉट ट्रैक सिग्नल को अडॉप्ट करने वाली पहली कंपनी बन गयी है.


फायरफॉक्स में ज्यादा फीचर्स
फायरफॉक्स में पॉकेट वेब क्लिपिंग टूल्स और वेब पेज को रीफॉर्मेट करना ताकि पढ़ने में आसानी हो ऐसे कुछ एडिशनल फीचर्स भी हैं.


फायरफॉक्स में आप आँखों और बैटरी को आराम देने के लिए आसानी से कभी भी डार्क मोड में स्विच करें.


फायरफॉक्स में जितने चाहें उतने टैब खोलें और काम पर बने रहने के लिए उनका कलेक्शन बना सकते हैं हैं


अपने फ़ोन पर एंड्रॉयड के लिए फायरफॉक्स डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने लैपटॉप पर फायरफॉक्स ब्राउज़र में स्विच करें. इसके बाद किसी भी डिवाइस में फायरफॉक्स के साथ आप अपने बुकमार्क, सेव्ड लॉगिन और ब्राउज़िंग हिस्ट्री ओपन हो जायेगी.


फायरफॉक्स ब्राउज़र आपके सभी डिवाइस में पासवर्ड याद रख सकता है.


लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फायरफॉक्स कैसे डाउनलोड करें
डाउनलोड करने के लिये https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/ वेबसाइट पर जायें

· वेबसाइट पर दिये सारे निर्देश और फीचर्स पढ़ें


· डाउनलोड फायरफॉक्स पर क्लिक करें


· Firefox Installer.exe' की डाउनलोड होना शुरु हो जायेगा


· फाइल पर क्लिक करें और प्रोसेस को रन करके फायरफॉक्स ब्राउज़र की डाउनलोडिंग कंप्लीट करें


· फोन में फायरफॉक्स डाउनलोड करने के लिये एंडॉयड यूजर्स प्लेस्टोर में फायरफॉक्स सर्च करें


· आईफोन यूजर्स एप स्टोर में जाकर फायरफॉक्स सर्च करें


· फायरफॉक्स ब्राउज़र पर क्लिक करके ये एप डाउनलोड करें


· फायरफॉक्स डाउनलोड करने के बाद इंटरनेट पर कुछ ब्राउज़ करने के लिये फायरफॉक्स को यूज करें