आजकल सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना या फोटो डालने का ट्रेंड है. वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के अलावा कई और ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग अपनी पिक्चर डालते हैं. इन पिक्चर में खूब फिल्टर भी लगाते हैं या अलग अलग स्टाइल के फोटो डालते हैं. अगर आप भी कुछ स्कैच या कार्टून वाले फोटो चाहते हैं तो उसके लिये कुछ ऐप्स हैं. ये एंड्रॉयड ऐप आपकी फोटो का आसानी से स्कैच या कार्टून बना देंगे


Cartoon yourself app- कार्टून योरसेल्फ फोटो एडिटिंग के लिये शानदार ऐप है. इस ऐप की हेल्प से आप आसानी से अपने फोटो को कार्टून स्कैच, कार्टून ड्रॉइंग या फिर ब्लैंक एंड वाइट कार्टून में भी बदल सकते हैं. कार्टून योरसेल्फ ऐप इस्तेमाल करने में काफी आसान है. इस ऐप को डाउनलोड करें, फिर ऐप ओपन करें और गैलरी से वो पिक्चर सलेक्ट करें जिसको एडिट करना है


Aging booth- कुछ टाइम पहले एक ऐप बहुत वायरल हुआ था जिसमें कोई पर्सन ओल्ड ऐज में कैसा दिखेगा इसको दिखाया जाता था. इस ऐप के माध्यम से लगभग हर किसी ने अपनी बुढ़ापे वाली पिक्चर देखी. एजिंग बूथ वही ऐप है जिससे आप ये देख सकते हो कि आप ओल्ड होने पर कैसे दिखोगे. इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी या किसी की पिक्चर को एडिट करके देख सकते हैं कि वो एजिंग में कैसे दिखेंगे. इस ऐप में कुछ और एडिटिंग फीचर्स भी हैं


Cartoon photo editor- अपनी, अपने किसी फ्रेंड या किसी फैमिली मेंबर की नॉर्मल पिक्चर को कार्टून की शेप में बदलने के लिये कार्टून फोटो एडिटर भी काफी अच्छा ऐप है. ये ऐप आप एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और इसके फीचर्स से अपनी पिक्चर को अलग लुक दे सकते हैं


Photo sketch app- अगर आपको स्कैचिंग पसंद है लेकिन करना नहीं आता तो इसका सॉल्यूशन भी ऐप है. आप फोन में फोटो स्कैच ऐप डाउलोड कर सकते हैं और इसकी मदद से किसी भी फोटो का स्कैच बना सकते हैं. इस ऐप से बने स्कैच बिल्कुल ऐसे लगते हैं जैसे किसी आर्टिस्ट ने अपने हाथ से बनाये हैं. आप इससे ब्लैक एंड वाइट या कलरफुल स्कैच बना सकते हैं.


Avatoon- एवाटून भी एक काफी काम का फोटो एडिटिंग ऐप है.इस ऐप की मदद से आप किसी भी पिक्चर से कोई नया अवतार बना सकते हैं. इसमें आप अपनी पिक्चर का कोई भी कलरफुल कार्टून बना सकते हैं. इस ऐप से आप पिक्चर पर पर्सनलाइल्ज इमोजी या स्टिकर लगा सकते हैं. अगर आपको पिक्चर्स को नये नये कार्टून लुक में देखना पसंद है तो इस ऐप को जरूर ट्राइ करें.