अगर इस साल कोरोना की वजह से आप क्रिसमस पर केक या बाहर का कोई भी गिफ्ट आइटम खरीदने से बचना चाहते हैं, तो आप गैजेट्स गिफ्ट में दे सकते हैं. बिना मार्केट जाए आप ऑनलाइन तरीके से हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ स्पीकर जैसे डिवाइस खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं. इन गैजेट्स की कीमत काफी कम है और गिफ्टिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं. फेस्टिवल सीज़न में इन गैजेट्स पर कुछ न कुछ डिस्काउंट भी रहता है. आपको बताते हैं कम कीमत वाले बेस्ट 5 गैजेट्स.
Xiaomi Mi Super Bass wireless headphone- शाओमी कंपनी फोन के साथ साथ एक्सेसरीज में भी अच्छे गैजेट्स ला रही है. आप भी इस क्रिसमस पर अपने फैमिली मेंबर या दोस्त को सिर्फ 1800 रुपये में मिल रहे Mi Super Bass वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं. इस ब्लूटूथ हेडफोन में 40mm का डायनामिक ड्राइवर है. ये हेडफोन 2 घंटे में चार्ज हो जाते हैं और एक बार चार्ज होने के बाद आप 20 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. इनमें ब्लूटूथ का 5.0 वर्जन है और इसकी रेंज 10 मीटर तक है. इस हेडफोन का बास काफी पावरफुल है. MI के हेडफोन पर 6 महीने की वॉरंटी है.
Lenovo Carme smart watch- Lenovo Carme सिर्फ 2500 रुपये में मिलने वाली स्मार्ट वॉच है. ये स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल-मिट्टी से सेफ रखता है. इस स्मार्ट वॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड हैं और साथ ही पेडोमीटर, अलार्म रिमाइंडर, वैदर फोरकास्ट जैस फीचर्स भी हैं. यह स्मार्टवॉच 24 घंटे आपके हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकती है और आपकी फिजिकल एक्टिविटी पर भी अपनी नजर रख सकती है. Carme smartwatch में दूसरी स्मार्ट वॉच की तरह स्लीप मोड ट्रैक करने का फीचर है जिससे आपको अपना स्लीप पैटर्न पता चलेगा कि आप कितने घंटे सोये, इस दौरान कितनी गहरी नींद में सोए थे या आपको कितनी नींद की जरूरत है. इसके अलावा आपको स्मार्ट वॉच पर फोन कॉल, मैसेज और दूसरे नोटिफिकेशन भी मिल सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद करीब 7 दिन तक चलती है.
BoAt Airdopes 201- आजकल ईयरड्रॉप यानी छोटे हेडफोन जो कान के अंदर एक बड की तरह फिट हो जाते हैं वो काफी फैशन में हैं. ऐसे हेडफोन को ईयरबड्स कहते हैं. अगर आप भी अच्छी क्वालिटी के ईयरबड्स किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं BoAt Airdopes 201 गिफ्ट कर सकते हैं. इनकी कीमत करीब 2500 रुपये है. इन इयरबड्स में 10mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं साथ ही इयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का 5.0 वर्जन दिया है. इन इयरबड्स की बैटरी भी पावरफुल है और एक बार चार्ज होने के बाद लगातार 3 घंटे चल सकती है.
UBON Sp-6680- UBON Sp-6680 कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश वायरलेस स्पीकर है जिसकी कीमत 2500 रुपये है लेकिन सेल में ये कम कीमत में भी मिल सकते हैं. इस स्पीकर में 2.0 चैनल आउटपुट के साथ बास का सपोर्ट है जिससे साउंड क्वालिटी अच्छी आती है. इस वायरलेस स्पीकर का वजन बहुत कम है इस ब्लूटूथ स्पीकर में चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसे चार्ज करने में दो घंटे का समय लगता है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 वर्जन का सपोर्ट है. कॉल रिसीव करने के लिए इसमें कंट्रोल बटन दिया है और इसमें म्यूजिक प्ले और पॉज करने के लिए भी पॉइंट दिये हैं.
VingaJoy FuelBar VB power bank- फोन के बढ़ते यूज ने पावर बैंक को भी एक जरूरी एक्सेसरीज बना दिया है. VingaJoy FuelBar VB power bank ऐसे में गिफ्टिंग के लिये अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 2500 रुपये है. VingaJoy FuelBar VB पावर बैंक काफी हल्की और कॉम्पैक्ट है जिससे इसे कैरी करना आसान है. VingaJoy पावर बैंक नॉन-मेटालिक फ्रेम बॉडी मैटेरियल में आती है. इस पावर बैंक में एलईडी डिजिटल बैटरी इंडिकेटर दे रखा है जिससे पावर बैंक का चार्जिंग लेवल पता चल जाता है.