एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिये लोग सबसे ज्यादा WhatsApp यूज करते हैं लेकिन साथ ही यूजर्स को ये डर भी लगा रहता है कि कहीं उनकी कोई प्राइवेट चैट लीक ना हो जाये. हालांकि कई बार लोग सोचते हैं कि चैट डिलीट करने के बाद वो परमानेंट डिलीट हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है और सॉफ्टवेयर या हैकर वो चैट रिकवर कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी WhatsApp चैट बिल्कुल लीकप्रूफ हो तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें


1- सेफ नहीं चैट बैकअप- कई बार WhatsApp में एक ऑप्शन आता है कि क्या आप अपनी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं. कई बार लोग चैट का बैकअप गूगल ड्राइव, आई क्लाउड या ई मेल में रखते हैं. लेकिन इस फीचर से भी WhatsApp चैट लीक हो सकती है. WhatsApp चैट का बैकअप लेने से एंड टू एंड एनक्रिप्शन खत्म हो जाता है.  यानी वो चैट जो सिर्फ दो यूजर्स के बीच थी अब वो दूसरे सिस्टम पर भी है और इस वजह से सेफ नहीं. अगर आप चैट को फोन से डिलीट करने के बाद हर जगह से डिलीट करना चाहते हैं तो जहां आपने WhatsApp चैट सेव की है जैस गूगल ड्राइव या आई क्लाउड तो वहां ईमेल आईडी से लॉगिन करके उसे डिलीट भी कर सकते हैं. चैट डिसेबल करने के लिये WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never


2- मैनुअल एन्क्रिप्शन चेक करें- WhatsApp चैट एनक्रिप्टेड होती है जिसका मतलब है कि ये डेटा सेक्योर होता है और इसे हर कोई नहीं पढ़ सकता है. लेकिन हम ये देख सकते हैं कि हमारी चैट एन्क्रिप्टेड है कि नहीं. आप WhatsApp चैट ओपन करके अपने नाम पर क्लिक करें और उसके बाद एनक्रिप्शन ऑप्शन पर क्लिक करें. टैप करने के बाद एक पॉप-अप विंडो आयेगी.जिसमेंQR कोड और नीचे 40 डिजिट का कोड दिखाई देगा. ये सिक्योरिटी कोड ही WhatsApp आइडेंटिटी होती है. इस कोड को दूसरे के साथ भी शेयर कर सकते हैं. आपकी वॉट्सऐप चैट सेफ है कि नहीं ये जानने के लिये फोन में दिखाई दे रहे कोड को दूसरे यूजर के कोड से वेरिफाई कर सकते हैं. अगर दोनों को एक समान कोड दिखाई दे रहे हैं तो समझें आपकी चैट सेफ है


3- स्टेप वैरिफिकेशन जरूरी- WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाये और फिर टू स्टेप वैरिफिकेशन पर क्लिक करें. यहां आप एनेबल पर क्लिक करें जिसके बाद आप 6 डिजिट वैरिफिकेशन कोड डाल सकते हैं. इस कोड की जरूरत तब होगी जब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp में दुबारा लॉगिन करते हैं. इस कोड के डालने के लिये ईमेल आईडी भी पूछा जाता है ताकि अगर कभी आप आप 6 डिजिट वैरिफिकेशन कोड भूल जायें तो ईमेल के माध्यम से वो पिन रीसैट कर सकें. इसके लिये Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable.


4- फेसआईडी या फिंगरप्रिंट लॉक- यूजर WhatsApp में फिंगरप्रिंट या फेस-आईडी का यूज कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते है. इस लॉक का ये भी फायदा है कि फोन अगर किसी ओर से पास है या चोरी हो जाये तो भी आपकी वॉट्सएप चैट को कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता. फेसआईडी या फिंगरप्रिंट लॉक के लिये WhatsApp की सेटिंग्स में जायें और फिर Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock पर क्लिक कर दें


5-गलत लिंक ओपन न करें- अनजान नंबर से आने वाली WhatsApp लिंक को ओपन न करें.ये कोई बग या हैकिंग सॉफ्टवेयर हो सकता है जो आपके WhatsApp को हैक कर सकता है. किसी अनजान नंबर से भेजी फाइल को डाउनलोड न करें. आप चाहें तो Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts पर क्लिक कर सकते हैं जिससे कोई अनजान आपको वॉट्सएप पर मैसेज नहीं भेज सकता.