जानिये क्या हैं इंस्टाग्राम की रील वीडियो? इस खास एप से कैसे कर पाएंगे सेव
इंस्टाग्राम का नया फीचर रील आजकल शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने का अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है. रील देखने में टिकटॉक की कॉपी है पर आप टिकटॉक की तरह इसकी वीडियो सेव और शेयर नहीं कर सकते. लेकिन एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में एक ऐसा ऐप है जिसे डाउनलोड करके आप ये वीडियो सेव और शेयर कर सकते हैं
![जानिये क्या हैं इंस्टाग्राम की रील वीडियो? इस खास एप से कैसे कर पाएंगे सेव Want to save the Reel videos from Instagram? Download this app to save the reel videos जानिये क्या हैं इंस्टाग्राम की रील वीडियो? इस खास एप से कैसे कर पाएंगे सेव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25012453/Instagram-Logo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुछ महीने पहले जब सरकार ने सेक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर टिकटॉक बैन किया तो इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया जिसका नाम है रील. रील एक शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर है और लगभग टिकटॉक के जैसा ही है. लेकिन टिकटॉक की वीडियो को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता था और दूसरे लोगों से शेयर भी कर सकते थे. लेकिन इंस्टाग्राम के रील में ये फीचर नहीं है और आप इंस्टाग्राम की रील वाली वीडियो को देख सकते हैं लेकिन सेव या शेयर नहीं कर सकते है. अगर फिर भी आप इन वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी ऐप की हेल्प लेनी पड़ेगी. एंड्रॉयड के प्ले स्टोर में कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनको डाउनलोड करके आप इंस्टा की रील वीडियो सेव कर सकते हैं. ज्यादातर ये ऐप फ्री हैं लेकिन इन पर एडवर्टिजमेंट आते हैं.
कैसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम की रील वीडियो
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में FastSave app डाउनलोड और इंस्टॉल करें इंस्टॉल होने के बादफास्ट सेव ऐप अपने मोबाइल में ओपन करें इसके वो इंस्टाग्राम की रील ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं इसके बाद रील वीडियो के नीचेShare to का ऑप्शन सलेक्ट करें शेयर टू के बाद फोन में फास्ट सेव एप पर क्लिक करें इसके बाद वो वीडियो फास्ट सेव ऐप में सेव होने लगेगी. इसके बाद आप जब चाहें वो वीडियो फास्ट सेव ऐप में देख सकते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)