लोकल लैंग्वेज में देखना चाहते हैं IPL तो फोन में डाउनलोड कर लें ये ऐप्लीकेशन, 360 व्यू का होगा ऑप्शन
आईपीएल सीजन 16 को अगर आप अपनी लोकल लैंग्वेज में देखना चाहते हैं तो इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
IPL 2023:आईपीएल सीजन 16 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा. भारत में क्रिकेट फैंस की क्या तादाद है ये बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है. यदि आप इस बार आईपीएल को 4K क्वॉलिटी में अपनी लोकल लैंग्वेज में देखना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर लें. दरअसल, इस बार आईपीएल के राइट्स जियो के पास है और जियो सिनेमा ऐप के जरिए आप आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे.
इन भाषाओं में ले पाएंगे मैच का मजा
अच्छी बात ये है कि इस बार दर्शक 12 अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल का मजा ले पाएंगे. आईपीएल सीजन 16 को दर्शक इंग्लिश, तमिल, हिंदी, तेलुगू, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी आदि भाषाओं में देख पाएंगे. जब आप एक लैंग्वेज से दूसरी लैंग्वेज चुनेगे तो न सिर्फ कॉमेंट्री की भाषा बदलेगी बल्कि ग्राफिक्स और स्टैटिक्स भी बदल जाएंगे.
Dekho kya keh rahe hain Mahi aur Surya, it's time to upgrade to JioCinema!
Catch all the action of #TATAIPL in 4K resolution & multi-cam feature on JioCinema. Available for FREE in 12 languages across all telecom operators. #TATAIPL2023 #IPLonJioCinema @msdhoni @surya_14kumar pic.twitter.com/zfwDXZKM0v
">
ऐसे डाउनलोड करें ऐप्लीकेशन
-जियो सिनेमा ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप एंड्रॉइड में प्ले स्टोर और IOS में ऐप स्टोर पर जाएं.
-यहां आपको ऐप्लिकेशन का नाम सर्च करना है और फिर इसे इंस्टॉल कर लेना है. इनस्टॉल करते ही आप आईपीएल का मजा मोबाइल फोन पर ले पाएंगे.
इधर दूसरी तरफ, रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं. आप 219, 399, या 999 रुपए का प्रीपेड प्लान आईपीएल के लिए चुन सकते हैं. इन सभी प्लांस में आपको 3GB डेली डेटा कंपनी की ओर से दिया जाता है. अगर आप एयरटेल का सिमकार्ड यूज करते हैं तो आप 296 रुपये का प्लान अपने लिए चुन सकते हैं जिसमें आपको 25GB डेटा एक महीने के लिए मिलता है, ठीक ऐसा ही रिचार्ज प्लान VI भी 296 रुपये में ग्राहकों के लिए ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर पूरा दिन चलेगा फोन, आ गया 9,000 से भी कम कीमत में तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन