Best Weather Apps: बड़े काम के हैं ये 5 वेदर ऐप्स, पल पल देंगे मौसम से जुड़ा हर अपडेट
ये वेदर ऐप्स iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. इस लिस्ट में Weather Channel, Yahoo Weather, AccuWeather, Windy Com और Weather & Radar जैसी ऐप्स शामिल हैं.
![Best Weather Apps: बड़े काम के हैं ये 5 वेदर ऐप्स, पल पल देंगे मौसम से जुड़ा हर अपडेट Weather Forecasting Apps For Android and iOS Users AccuWeather Yahoo Weather and more Best Weather Apps: बड़े काम के हैं ये 5 वेदर ऐप्स, पल पल देंगे मौसम से जुड़ा हर अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/5ec988fa789da0175e50223d25540d7817181983667821030_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Weather Apps: इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी कहीं जाने से पहले बाहर का मौसम जरूर चेक करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स बताएंगे जो आपको अपने शहर का तापमान बताने के साथ मौसम की बाकी डिटेल्स भी बताएंगी. ये ऐप iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस लिस्ट में Weather Channel, Yahoo Weather जैसी ऐप्स शामिल हैं.
भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अगर सुबह या दोपहर के समय कहीं जाने का सोच रहे हैं तो कुछ ऐसे Apps हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. इन ऐप्स की मदद से मौसम की जानकारी आपके हाथों में होगी. तो आइए जान लेते हैं कि ये कौन से ऐप्स हैं.
AccuWeather
AccuWeather ऐप आपको मौसम की जानकारी तो देता ही है, इसी के साथ इसमें अगर मौसम ख़राब होने वाला हो तो उसका अलर्ट या फिर बारिश होने वाली हो तो उसके बारे में भी पहले ही बता देता है.
The Weather Channel
इसका इस्तेमाल कर आप मौसम में आने वाले बदलाव का अनुमान पहले ही लगा पाएंगे. इसमें बारिश, बर्फ़बारी और बाकी weather conditions के भी अपडेट आते हैं, इसी की वजह से ये ऐप ग्लोबली उपलब्ध है.
Windy Dot Com
ये ऐप भी आपको ख़राब मौसम की पहले से ही जानकारी दे देता है. इस ऐप को ख़ासतौर पर पैराग्लाइडर, स्काईडाइवर, सर्फर जैसे लोग बहुत यूज करते हैं.
Yahoo Weather
याहू वेदर ऐप भी एक काफी अच्छा प्लेटफार्म है, जिसको यूज कर आपको मौसम की सटीक जानकारी मिल सकती है. ऐप लोकेशन और समय के हिसाब से प्रति घंटा की 5 दिन से लेकर 10 दिन तक की जानकारी दे सकती है. इसमें आपको तापमान के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त का टाइम भी पता लग सकता है.
Weather & Radar
जैसा की ऐप के नाम से पता लगता है कि इस ऐप में आपको वेदर के साथ बाकी जानकारी भी मिल जाती है. इस ऐप में आपको धुप हो, बारिश हो या फिर तूफ़ान हो तीनो की जानकारी मिल जाती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)