WD ने भारत में लॉन्च की नई स्लिम 5TB हार्ड ड्राइव, अब डेटा रहेगा सेफ
मोबाइल डेटा हो या सिस्टम का डेटा, यह इंसान के लिए ठीक वैसे ही काम करता है जैसे ऑक्सिजन काम करता है. अगर आप अपने सिस्टम में बहुत सा डेटा रखते हैं और चाहते हैं कि यह पूरी तरह सुरक्षित रहे तो वेस्टर्न डिजिटल ने एक खास हार्ड ड्राइव पेश की है.
नई दिल्ली: वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital) जिसे हम सभी WD के नाम से जानते हैं, कंपनी ने बुधवार को अपनी सबसे स्लिम 5TB पोर्टेबल हार्ड ड्राइव ‘माय पासपोर्ट’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह ड्राइव कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ बेहद पावरफुल भी है. इसे इस्तेमाल करना और डेटा सेफ रखन बेहद आसान है. यह ड्राइव 1TB, 2TB, 4TB और 5TB वेरिएंट में उपलब्ध है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 42 फीसदी लोग ऐसे हैं तो डेटा बैकअप नहीं लेते क्योंकि उनको यह एक थकाऊ काम लगता है जबकि 24 फीसदी महिलाएं और 18 फीसदी, 36-45 आयु वर्ग के बीच के लोग अपने डेटा का बैकअप लेते हैं. 84 फीसदी लोगों ने अपने डाटा खोने के पीछे वायरस अटैक, सिस्टम क्रैश, या पासवर्ड भूल जाना को दोषी ठहराया है.
यह ड्राइव मौजूदा रेगुलर हार्ड ड्राइव की तुलना में 30 फीसदी छोटी है. यह इतनी छोटी और कॉम्पैक्ट है कि आपकी हथेली में आराम से आ सकती है. इसमें आप आसानी से अपना काफी डाटा संभाल कर रख सकते हो, क्योंकि यह 5TB तक के स्टोरेज में मिलती है. माय पासपोर्ट ड्राइव WD बैकअप सॉफ्टवेयर से लैस है, जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि फ़ोटो, वीडियो, म्यूजिक और डाक्यूमेंट्स दस्तावेज़ गुम न हों. नई माई पासपोर्ट HDD विंडोज 10 के लिए बनी है और यह USB 3.0 कनेक्टर से लैस है, जबकि मैक ड्राइव macOS के लिए बनी है. यह प्लग एंड प्ले में आधार पर चलती है. बस कनेक्ट करो और इस्तेमाल करो.
कीमत और उपलब्धता
WD माय पासपोर्ट को 1TB, 2TB, 4TB और 5TB वेरिएंट में उतारा गया है. यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगी. आइये जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत पर
- WD 1TB: 4,499 रुपये
- WD 2TB: 5,999 रुपये
- WD 4TB: 8,999 रुपये
- WD 5TB: 10,999 रुपये
WD माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव को ग्राहक सभी पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट्स और नजदीकी रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े