नई दिल्ली: भारत सरकार ने लोकप्रिय फाइल शेयरिंग WeTransfer  वेबसाइट को बैन कर दिया है. इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित का हवाला दिया गया है. इस सिलसिले में दूरसंचार विभाग ने मुल्क भर की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया है. दूरसंचार मंत्रालय ने हालांकि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताई और ये भी नहीं बताया कि वेबसाइट के प्रति आखिर उसकी क्या आपत्ति थी.


फाइल शेयरिंग के मामले में WeTransfer  काफी लोकप्रिय वेबसाइट थी.वेबसाइट का इस्तेमाल कर 2GB तक की फाइल को ईमेल पर भेजा जा सकता था.इस काम के लिए दूसरा अकाउंट बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. अब ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं WeTransfer के अलावा कौन-कौन सी ऐसी बेस्ट वेबसाइट हैं जिनका इस्तेमाल आप फाइल ट्रांसफर के रूप में कर सकते हैं.


Google Drive


गूगल ड्राइव एक पॉपुलर वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल हैवी फाइल्स को भेजने के लिए किया जाता है, अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल ड्राइव में 15 जीबी की फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. गूगल ड्राइव के जरिए आप वीडियो, ऑडियो, फोटो और अन्य डाक्यूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं.


Dropbox


ड्रॉपबॉक्स को एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है और इसका इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. आप इसका इस्तेमाल लैपटॉप या मोबाइल पर भी कर सकते हैं. इसमें फ्री और पेड सुविधाएं मिलती हैं. ड्रॉपबॉक्स में 2GB तक डेटा  शेयर किया जा सकता है.


Hightail


हैवी फाइल्स शेयर करने के लिए आप Hightail का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाईट पर 100MB से लेकर 2GB तक की फाइल शेयर की जा सकती है. इस वेबसाइट पर पहले आपको अकाउंट बनाना होगा जो कि फ्री होगा .


Smash


Smash भी काफी पॉपुलर है. इसमें काफी हद तक वैसे ही फीचर्स मिलते हैं जैसे WeTransfer में मिलते थे. Smash में आप 32GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं, Smash पर आपकी फाइल 14 दिनों तक सेव रहती है. आप बिना अकाउंट बनाएं फाइल अपलोड करके शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें 



84 दिनों तक रोजाना मिलेगा 2GB डेटा, ये हैं बेस्ट प्री-पेड प्लान्स