सोमवार को भारत सरकार ने TikTok समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. हालांकि सरकार के बैन के बाद भी स्मार्टफोन यूजर्स इन ऐप्स को चला पा रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं है कि सरकार ने सिर्फ नए ऐप डाउनलोड करने पर बैन लगाया है या फिर जिनके फोन में पहले से TikTok जैसे ऐप मौजूद हैं उनके चलने पर भी बैन लगाया गया है.
सरकार के आदेश के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बैन किए गए ऐप डाउनलोड करने के लिए मौजूद नहीं होंगे. सरकार ने बैन लगाते वक्त कहा था कि यूजर्स को इन ऐप्स का अपडेट नहीं मिलेगा. इस बयान से समझने की कोशिश करें तो इसका मतलब यह है कि जिन यूजर्स के फोन में ऐप डाउनलोड है वह इसको चलाते रहेंगे.
अगर Internet Service Providers से इन ऐप्स को बैन किया जाता है तो फिर से जिनके फोन में यह ऐप मौजूद हैं वो इन्हें नहीं चला पाएंगे.
अपडेट नहीं मिलने का क्या मतलब है
उदाहरण के तौर पर समझा जा सकता है कि सरकार ने पोर्न वेबसाइट्स को बैन करने का फैसला जब किया था तो उन्हें Internet Service Providers के जरिए ही बैन कर दिया गया था. उसके बाद बैन हुई वेबसाइट्स को चलाया नहीं जा सकता.
लेकिन ऐसा देखा गया है कि virtual private networks का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बैन किए गए कुछ वेबसाइट्स को चला पाते हैं. अगर यह बात ऐप्स के मामले में भी लागू होती है तो VPN पर बैन हुई ऐप्स को चला सकते हैं. हालांकि इस मामले पर अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ होना बाकी है.
अगर सिर्फ नए अपडेट तो बैन किया गया है तो उसका मतलब है कि कंपनी ऐप्स में जो नए फीचर लाती है यूजर्स को वो मिलने बंद हो जाएंगे.
TikTok समेत ये एप्स थे भारत में काफी पॉपुलर, अब लगा प्रतिबंध, यहां देखें पूरी लिस्ट