Internet One Minute: गूगल से लेकर यूट्यूब तक इंटरनेट पर 60 सेकेंड में बदल जाता है इतना कुछ!
एक मिनट में गूगल (Google) पर 5.9 मिलियन (59 लाख) चीजें सर्च की जाती हैं. बता दें, सिर्फ 60 सेकेंड के अंदर ही यूजर्स गूगल से 59 लाख सवाल पूछ लेते हैं.
Internet One Minute Data: घड़ी के घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कई गुना का अंतर आता है. अगर दिन और घंटे के बीच के समय को देखा जाए तो दिन की तुलना में एक मिनट बहुत छोटा सा समय होता है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि डिजिटल वर्ल्ड में एक मिनट में डाटा कई गुना तेजी से यहां से वहां पहुंच जाता है. सरल भाषा में कहा जाए तो एक मिनट में इंटरनेट हमारी आस-पास की दुनिया में बहुत सारे बदलाव हो जाते हैं. अगर आप भी इस एक मिनट में होने वाले बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट खास आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिर्फ एक मिनट में दुनियाभर में क्या-क्या बदलाव हो जाते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.
एक मिनट में इंटरनेट की दुनिया में होने वाले बदलाव
गूगल - एक मिनट में गूगल (Google) पर 5.9 मिलियन (59 लाख) चीजें सर्च की जाती हैं. बता दें, सिर्फ 60 सेकेंड के अंदर ही यूजर्स गूगल से 59 लाख सवाल पूछ लेते हैं.
स्नैपचैट (Snapchat) - सिर्फ एक मिनट में स्नैपचैट यूजर्स 24,30,555 स्नैप क्लिक कर लेते हैं.
SMS- स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स एक मिनट में 16 मिलियन (1.6 करोड़) मैसेज भेजते हैं.
इंस्टाग्राम और फेसबुक - एक मिनट में इंस्टाग्राम (Instagram) पर 65,972 फोटो और वीडियो पोस्ट की जाती हैं. वहीं फेसबुक (Facebook) पर एक मिनट में 1.7 मिलियन (17 लाख) पोस्ट हो जाती है.
अमेजन (Amazon)- एक मिनट में अमेजन पर दुनियाभर में लोग 443 मिलियन डॉलर (करीब 3 हजार 5,92 करोड़ रुपये) की खरीदारी कर लेते हैं.
ट्विटर- एक मिनट में ट्विटर (Twitter) पर 3,47,222 ट्वीट पोस्ट हो जाते हैं.
यूट्यूब- एक मिनट में यूट्यूब (Youtube) पर 500 घंटे की वीडियो को अपलोड कर दिया जाता है. वहीं यूजर्स एक मिनट में यूट्यूब के साथ अन्य प्लेटफॉर्म और टीवी पर 1 मिलियम के आसपास (10 लाख) घंटे की वीडियो स्ट्रीम कर लेते हैं.
जूम एप (Zoom)- एक मिनट में जूम एप (Zoom App) पर 1,04,642 घंटे की ऑनलाइन मीटिंग्स कर ली जाती हैं.
टिंडर (Tinder) - डेटिंग एप टिंडर पर लोग एक मिनट में 1.1 मिलियन यानी 11 लाख बार लेफ्ट और साइट स्वाइप कर लेते हैं.
ईमेल - एक मिनट में लोग 23,14,58,333 ईमेल (Email) भेज देते हैं.
यह भी पढ़ें-
Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल
चीनी कंपनी ने पेश किया iPhone 14 Pro Max का क्लोन, कीमत है सिर्फ 2000 रुपए