Mobile Charging: कई लोग दिन में फोन चार्ज करते हैं तो कई लोग पूरी रात के लिए फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं. चार्जिंग पर फोन को लगाकर लोग सो भी जाते हैं, लगता है कि सुबह उठेंगे तो मस्त फोन चार्ज मिलेगा. हो सकता है कि आप भी ऐसा करते हों, लेकिन यह आदत अपने साथ कई सवाल भी लाती है, जैसे कि क्या इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी? या फिर मोबाइल में विस्फोट का खतरा बना रहेगा? 100% चार्ज हो जाने के बाद फोन का क्या होगा? इसी तरह के कई सवाल जो आपके दिमाग में आते हैं, उनके जवाब आज हम देने जा रहे हैं.
रात को फोन चार्जिंग पर लगाना
कई लोगों के लिए रात के समय फोन चार्ज करना सुविधाजनक ऑप्शन होता है. इससे रात में फोन पूरा चार्ज हो जाता है और फिर पूरा दिन इसका इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आप सोते तो 6 से 8 घंटे के लिए हो, लेकिन फोन को चार्ज होने में इतना समय नहीं लगता है. ऐसे में फोन को 6 से 8 घंटे तक चार्ज करना कितना सही है? फोन जब कुछ मिनटों में ही 100% चार्ज हो जाता है, तो उसके बाद भी फोन को चार्जिंग से लगाए रखने पर क्या होता है?
100% चार्जिंग होने पर क्या होता है?
किसी फोन को स्मार्टफोन ऐसे ही नहीं कहा जाता है. ये वाकई स्मार्ट हो चुके हैं. जैसे ही 100% चार्जिंग हो जाती है आपका स्मार्टफोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है. हालांकि, पुराने मोबाइल फोन्स के साथ ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब स्मार्टफोन में ऐसी चार्जिंग सर्किट लगी होती है जो बैटरी 100% चार्ज होने के बाद सप्लाई लेना बंद कर देती है. स्मार्टफोन में मिलने वाला स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर इतना स्मार्ट होता है कि मोबाइल बैटरी के फुल होने पर चार्जिंग बंद कर देता है. इसके बाद जैसे ही बैटरी 90% पर आ जाती है तो फिर से चार्जिंग शुरू कर देता है.
यह भी पढ़ें - रंग-बिरंगे या डिजाइनर मोबाइल कवर यूज करते हैं तो इनके जरा ये नुकसान पढ़ लीजिए