ग्राउंड फ्लोर पर लगे WiFi के सिग्नल फर्स्ट फ्लोर पर नहीं करते कैच तो अपनाएं ये ट्रिक
WiFi Router: इन दिनों ज्यादातर घरों में WiFi लगा हुआ है. इसी की मदद से लोग टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि गैजेट्स को यूज करते हैं. आज हम आपको वाईफाई से जुडी एक ट्रिक बताने वाले हैं.
Mesh WiFi Router: अगर आपके घर में WiFi लगा हुआ है और आपका घर काफी बड़ा या एक के ऊपर एक बना हुआ है तो आपने अपने घर में WiFi डेड जोन जरूर नोटिस किए होंगे. यानि ऐसे जोन जहां वाईफाई का सिग्नल काम नहीं करता या आता ही नहीं है. ज्यादातर परेशानी शहरों में अलग-अलग फ्लोर पर रहने वाले लोगों को आती है. जैसे अगर वाईफाई राउटर फर्स्ट फ्लोर में लगा है तो सेकंड और थर्ड फ्लोर में सिग्नल वीक या कई बार नहीं आते हैं. इससे हमें बड़ी इरिटेशन होती है. आज इस लेख में हम आपको इस परेशान का हल बताने वाले हैं.
मेश वाईफाई राउटर का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने वाईफाई सिग्नल को स्ट्रांग, रिलायबल और अच्छी स्पीड के साथ घर के किसी भी कोने या फ्लोर्स में यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मेश वाईफाई राउटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप WiFi डेड जोन को खत्म कर सकते हैं और आपको वीक नेटवर्क की परेशानी नहीं आएगी.
ये मेश वाईफाई राउटर क्या है?
मेश वाईफाई राउटर की मदद से आप अपने WiFi की रेंज को बड़ा पाते हैं. बाजार में आपको 2,000 रुपये से लेकर 20 और 30,000 रुपये वाले मेश राऊटर मिल जाएंगे. इस डिवाइस को आपको अपने WiFi राउटर के साथ LAN केबल से कनेक्ट (केवल प्राइमरी मेश राऊटर को) करना पड़ता है. इसके बाद ऐप के माध्यम से आप मेश राऊटर को ऑन कर सकते हैं. आप एक से ज्यादा मेश राऊटर भी ले सकते हैं जो बाद एक दूसरे से बिना केबल के कनेक्ट हो जाते हैं. दरअसल, ये हाईस्पीड wifi के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. क्योकि ये सभी डिवाइस एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड होते हैं, इसलिए आपको अलग-अलग मेष राऊटर से कनेक्ट होने पर पासवर्ड और wifi नेटवर्क को बदलने की जरूरत नहीं होती.
अपना सकते हैं ये ट्रिक
अगर आप सस्ते में अपना काम बनाना चाहते हैं तो आप एक दूसरा WiFi कनेक्शन भी लगवा सकते हैं क्योकि इनदिनों 1,000 रुपये में भी कई कंपनियां WiFi राऊटर को इनस्टॉल कर देती हैं और इनका चार्ज 300 रुपये प्रति माह से कम है, जो मेश राऊटर की तुलना में बहुत कम है.
यह भी पढ़ें:
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 में लाइव किया एनर्जी सेवर मोड, बैटरी बचाने में करेगा मदद, ऐसे कीजिये ऑन