Airofit Lungs Purifier: हेल्थ टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी Xplore ने Airofit Pro नाम से, दुनिया के सामने अपने पहले स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर को लॉन्च कर दिया है. ये (Airofit Pro ) एक तरह का रेस्पिरेटरी मसल ट्रेनिंग (RMT) डिवाइस है. जिसे एक्सप्लोर हेल्थ टेक्नोलॉजीज और एयरोफिट डेनमार्क ने मिलकर तैयार किया है. इस डिवाइस को आप स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर लंग्स की क्षमता और एयरफ्लो को मॉनिटर कर सकते हैं.


कीमत


कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट (Airofit Pro) की कीमत 34,990 रुपये रखी है. स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर नाम की इस डिवाइस की मदद से, इंस्पिरेटरी और एक्सपिरेटरी दोनों मसल्स को ट्रैन कर सकते हैं. ये डिवाइस डायाफ्राम और सांस लेने की अन्य मांसपेशियों को रेजिस्टेंस ट्रेनिंग के जरिये एक एक्सरसाइज की तरह काम करती है. साथ ही एयरोफिट प्रो डिवाइस, एयरफ्लो को भी एडजस्ट करने का काम करती है.


एयरोफिट प्रो डिवाइस में फीचर्स


इस डिवाइस में आप किसी व्यक्ति की उम्र, आकार, जेंडर और प्रेफरेंस को सेट कर सकते हैं, बल्कि इससे आप किसी व्यक्ति की फेफड़ों की क्षमता और सांस लेने की मांसपेशियों की ताकत को भी चेक कर सकते हैं. यह डिवाइस प्रतिदिन फेफड़ों की क्षमता की जांच कर, फेफड़ों के स्वास्थ्य में हुए बदलाव के मानकों को भी ट्रैक कर, उनकी जानकारी देती है. इस डिवाइस में आपको 17 से अधिक यूनिक ब्रीदिंग सेशन मिलते हैं, जिसमें आपको रीयल-टाइम लाइव सजेशन मिलते रहते हैं.


ऐसे होता है फायदा


इस डिवाइस के लिए होने वाली ट्रेनिंग के लिए आप मोबाइल को हैंड्स फ्री कर सीख सकते हैं. कंपनी दावा कर रही है, कि कोविड के बाद एयरोफिट यूज करने वाले रोगियों के फेफड़ों की क्षमता और श्वसन शक्ति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. एयरोफिट डिवाइस की ट्रेनिंग से अस्थमा, अंतरिक फेफड़े की बीमारी, फेफड़ों के कैंसर, स्लीप एपनिया, एम्फिसीमा (emphysema), तपेदिक, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और कोविड-19 निमोनिया जैसी कई सांस और फेफड़ों की बीमारियों की ट्रैकिंग कर, उन पर काम कर सकता है.


कंपनी के अनुसार सांस की तकलीफ से आराम पाने के लिए दिन में एक या दो बार इस डिवाइस को 10 मिनट तक प्रयोग करना चाहिए, जिससे यह आपके फेफड़ों की क्षमता और श्वसन की मांसपेशियों की ताकत में सुधार कर आराम पहुंचाती है. कंपनी इसके लिए अपनी प्रीमियम सुविधाओं के साथ 90 दिन की फ्री ट्रेनिंग देती है.


यह भी पढ़ें- WhatsApp Status: चुपचाप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देखना हो तो अपनाएं ये टिप्स, सामने वाले को भी नहीं चलेगा पता