Dangerous Online Game Blue Whale: आजकल ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे गेम्स भी मौजूद हैं, जो गेमर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. उन्हीं गेम्स में से एक गेम का नाम ब्लू व्हेल चैलेंज है. इस गेम ने पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाया है और इस बार इसी तांडव का शिकार अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला भारत का एक छात्र हो गया है. 


ब्लू व्हेल चैलेंज ने भारतीय छात्र की जान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के एक 20 वर्षीय छात्र की जान ब्लू व्हेल चैलेंज गेम की वजह से चली गई है. आंध्र प्रदेश के रहने वाले यह छात्र अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स में पढ़ते थे. वह पांच साल के कोर्स में पहले साल के ही छात्र थे. इसी साल के 8 मार्च को भारत के इस 20 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध हालात में पाया गया था.


इस मामले के बारे में बात करते ब्रिस्टल काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के प्रवक्ता ग्रेग मिलियोट ने कहा कि इस मसले की जांच स्पष्ट आत्महत्या के रूप में की जा रही है. हालांकि, पहले इस छात्र की मौत को हत्या बताया जा रहा था और छात्र की सही पहचान भी नहीं हो पाई थी. 


अमेरिकन मीडिया में चल रही एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत का यह छात्र बोस्टन यूनिर्सिटी का पढ़ने वाला था. उसके साथ जंगल में लूटपाट हुई और फिर उसकी हत्या करके उसके शव को एक कार के अंदर डाल दिया गया. इस अफवाह के बाद बोस्टन ग्लोब न्यूज़पेपर ने इस छात्र की असली पहचान की थी.


पुलिस ने भी अभी तक मौत के सही कारण की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स का मानना है कि उनकी मौत ब्लू व्हेम गेम खेलने की वजह से हुई है. आइए हम आपको इस गेम के बारे में बताते हैं.


ब्लू व्हेल चैलेंज क्या है?


ब्लू व्हेल एक ऑनलाइन गेम है. इस गेम में 50 से ज्यादा लेवल होते हैं, और हरेक लेवल के साथ गेम काफी मुश्किल होता जाता है. इस गेम में गेमर्स को बहुत सारे चैलेंज मिलते हैं. लेवल के बढ़ने के साथ-साथ गेम में मिलने वाला चैलेंज बहुत मुश्किल होता जाता है. इन चैलेंज्स में गेमर्स को अपने शरीर को नुकसान पहुंचाने के लिए कहा जाता है और इसी क्रम में कई गेमर्स ऐसे टास्क को पूरा करने में लग जाते हैं, जिसमें उनकी जान तक चली जाती है.


इस गेम के चक्कर में पिछले 6-7 सालों में कई गेमर्स की जान भी गई है. भारत सरकार ने इस गेम को सालों पहले बैन कर दिया था और इस 2017 में एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि यह उकसाने वाला गेम है और इससे दूर रहा जाए. 


यह भी पढ़ें:


अब मेट्रो से भी तेज चलेंगे ये स्मार्टफोन्स, कंपनी ने दिया सुपरफास्ट अपडेट