Live Train Status on WhatsApp: अब भारतीय रेल यात्रियों के लिए अपनी ट्रेन की जानकारी हासिल करना बहुत ही आसान हो गया है दरअसल अब यात्री अपना पीएनआर स्टेटस (PNR Status) और रियल टाइम ट्रेन डिटेल (Real Time Train Detail) की वॉटसऐप पर जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि इस नए फीचर को मुंबई बेस्ड स्टार्टअप रेलोफी द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया है. इस फीचर के जुड़ने से IRCTC यात्रियों को अपने वॉटसऐप पर सिर्फ एक टैप करना होता है और वे अपनी यात्रा को ट्रैक कर पाते हैं. इससे पहले यात्रियों को ट्रेन स्टेटस या दूसरे डिटेल्स को ट्रैक करने के लिए कई तरह की ऐप्स डाउनलोड करनी पड़ती थी मगर इस फीचर से यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो गया है.
वाट्सएप पर ट्रेन की जानकारी
अपने वॉटसऐप चैटबॉट के जरिए समस्त भारतीय रेल यात्री अपनी रेल का पीएनआर स्टेटस (PNR Status), लाइव ट्रेन स्टेटस (Live Train Status), पिछले रेलवे स्टेशनों का विवरण, आने वाले स्टेशनों की जानकारी और अन्य ट्रेन यात्रा विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको करना यह है कि अपने वॉटसऐप चैटबॉट में केवल 10 अंकों का PNR नंबर टाइप करना है, ऐसा करते ही आपको संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC यात्री लाइव ट्रेन स्टेटस की जानकारी हासिल करने के लिए अपने मोबाइल से रेलवे हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline Number) 139 भी डायल कर सकते हैं.
वॉटसऐप पर PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करना
वॉटसऐप पर अपनी ट्रेन से संबंधित PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में रेलोफी के वॉटसऐप चैटबॉट नंबर +91-9881193322 को सेव करना होगा. इसके बाद अपने फोन में वॉटसऐप को अपडेट करें और वॉटसऐप ओपन करें. इसके बाद Railofy की चैट विंडो खोजें और उसे ओपन करें. इसके बाद आपको उस चैट में अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करना है और वॉटसऐप चैट में भेज देना है. ऐसा करते ही रेलोफी चैटबॉट आपको आपकी ट्रेन यात्रा से संबंधित सभी जानकारी भेज देगा. साथ ही बता दें कि अगर आप यात्रा से पहले ही वॉटसऐप पर अपनी ट्रेन यात्रा और स्थिति के बारे में लाइव अपडेट और अलर्ट की जानकारी चाहते हैं तो आप पहले ही PNR नंबर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
कफ सिरप, सिलोचन और थिनर, जानिए भारत में कौन-कौन सा नशा करते हैं लोग!
Earthworms: क्या बारिश में पानी के साथ गिरते हैं केंचुए? यहां जानिए बरसात में इनके दिखने की वजह!